NATIONAL NEWS

सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार 2 अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उदयपुर । सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी भूपेंद्र सारण पुत्र पाबूराम निवासी परावा तहसील चितलवाना जिला जालोर एवं सुरेश ढाका पुत्र मांगीलाल विश्नोई निवासी गंगगासरा थाना सरवाना जिला जालौर हाल नेमी नगर वैशाली नगर जयपुर की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 25-25 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभियुक्त भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के विरुद्ध थाना बेकरिया पर सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के संबंध में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 और 2022 एवं आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ। दोनों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस द्वारा आसपास के जिलों एवं अन्य राज्यों में संभावित स्थानों पर तलाश की गई, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध द्वारा दोनों अभियुक्तों पर अलग-अलग 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। जो भी व्यक्ति इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सही सूचना देगा उसे पृथक पृथक 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!