बीकानेर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन से सम्बद्ध बीकानेर यूनिट की कार्यकारिणी और विशेष आमंत्रित सदस्यों की महत्ती बैठक खतूरिया कॉलानी में आयोजित की गई । संगठन के आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 नवम्बर को संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर एसोसियेशन की साधारण सभा का आयोजन रोटरी क्लब में किया जाएगा । महासचिव के आर उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा तथा दीपावली स्नेह मिलन समारोह सह वरिष्ठ सदस्य सम्मान समोराह भी आयोजित किया जाएगा । कोषाध्यक्ष एस एस जोशी ने आय व्यय ब्यौरे प्रस्तुत किये जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । बैठक में एसोसियेशन के संरक्षक वाई के शर्मा योगी ने बताया कि एसबीआई प्रबन्धन ने उनसे अपील करी है कि वे समस्त बैंक स्टाफ और विशेषकर एसबीआई से सेवानिवृत स्टाफ से जमा संग्रहण में सहयोग करावें और अधिकतम ब्याज का लाभ लें । बैठक में वाई के शर्मा, सुनील गुप्ता, संरक्षक गौरीशंकर खत्री, महासचिव के आर उपाध्याय, संयुक्त सचिव आर के श्रीमाली, एस एस जोशी, नलिन सारवाल, सैयद मुश्ताक अली, डी एल भटेजा, रामेश्वर लाल सुथार, सुधीर मित्तल व आर के शर्मा ने विचार व्यक्त किये ।
Add Comment