बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ उपाध्यक्ष व जैन महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन को उनके द्वारा समाज उत्थान के कार्यों, महिला स्वावलंबन के क्षेत्र में किये गए प्रयासों को सम्मान देने के लिए जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया । सुरेंद्र जैन अपने जैन समाज ही नहीं सर्वसमाज के हित में भी अग्रणी रहे है । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया में बताया कि जैन एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है ओर समाज में धर्म के प्रचारक के रूप में भी विख्यात है । जैन ने एक करोड़ की लागत से अपने समाज की जरूरतमंद बच्चियों के विवाह करवाने का संकल्प ले रखा है । जैन ने महिला स्वावलंबन की दिशा में कार्य करते हुए महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महिलाओं को सिलाई मशीनें भी भेंट की है । सुरेंद्र जैन के सम्मान को लेकर उनके परिवार, समाज तथा उद्योग जगत में खुशी की लहर है ।
Add Comment