सोने के आभूषणों से सजधजकर निकले किन्नर, VIDEO:80 साल बाद कोटा में मंगलमुखी किन्नर समाज ने निकाली कलश-शोभायात्रा
कोटा

कोटा में निकाली जा रही शोभायात्रा
कोटा में किन्नर समाज की तरफ से शनिवार को कलश और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा दोपहर 12 बजे रामधाम से शुरू हुई। जिसमें देशभर से आए किन्नर समाज के लोग शामिल हुए। रामधाम से ही कलश लेकर शहर भर में घूमा जा रहा है। मंगलमुखी शेफाली ने बताया कि कोटा में 80 साल बाद किन्नर समाज का यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है, इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। देशभर से किन्नर समाज के करीब 1500 लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। समाज के कार्यक्रम 29 जनवरी तक चलेंगे।
फोटों में देखें किन्नर समाज की शोभायात्रा…

शोभायात्रा में कलश लेकर चलते किन्नर समाज के सदस्य।

शोभायात्रा में सजधज कर पहुंचे किन्नर।

नाचते- गाते शोभायात्रा में चलते रहे किन्नर समाज के लोगों को देखने के लिए उमड़ी भीड़।

आगे-आगे नाचते-गाते चल रहे किन्नर और पीछे कलश यात्रा।

जगह-जगह लोग यात्रा का स्वागत कर रहे थे तो समाज के गुरु हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे।

शोभायात्रा में सबसे आगे डीजे चल रहा था, साथ-साथ समाज के लोग चल रहे थे।

शोभायात्रा करीब 6 किलोमीटर का सफर तय कर श्रीपुरा पहुंची।

पूरे रास्ते किन्नर समाज के सदस्य लोगों को फिल्मी और भक्ति गीतों झूम रहे थे।

शोभायात्रा शहर के प्रमुख रास्तों से निकली तो देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

कलश लेकर चलती किन्नर समाज की सदस्य।

कलश लेकर चल रही सदस्य के साथ मदद के लिए चलते हुए किन्नर समाज के लोग।

कलश यात्रा में बग्गियों पर सवार होकर समाज की गद्दी के गुरु भी शामिल रहे।

उत्साह और उमंग के साथ थिरकते हुए चलते रहे समाज के लोग।

कोटा की गद्दी गुरु और आयोजनकर्ता किन्नर ममता।

22 जनवरी से शुरू हुआ किन्नर सम्मेलन 29 जनवरी तक आयोजित होगा

शोभायात्रा में देशभर से आए किन्नर समाज के लोग शामिल हुए

बैंड बाजा, डीजे, बग्गियां शोभायात्रा में शामिल थी, अलग अलग गानों की धुन बजाई जा रही थी
यात्रा रामधाम से शुरू होकर दादाबाड़ी व शहर के प्रमुख इलाकों से होते हुए रामपुरा से फिर रामधाम पहुंचेगी। शोभायात्रा में आगे चल रहे डीजे के साथ मंगलमुखी किन्नर समाज के सदस्य नाचते-गाते हुए चल रहे थे। फिल्मी गाने, भक्ति गीतों पर नाचते गाते हुए समाज के लोग लोगों को दुआएं देते हुए भी चल रहे थे। इसके पीछे बग्गियों पर समाज के अलग -लग गद्दी के प्रमुख बैठे हुए थे।



बग्गियों पर सवार किन्नर समाज की गद्दी के गुरु।

कलश यात्रा में किन्नर समाज के करीब 500 लोग शामिल हुए।

कोटा में किन्नर समाज की शोभायात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
शोभायात्रा का मकसद शहर भर के लोगों के बीच पहुंचना और उन्हें आशीर्वाद देना है। कलश के दर्शन जो भी लोग कर रहे हैं उनके घर में खुशियां आए।
Add Comment