बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए सोमवार 06 अप्रैल को प्रातः 07:30 बजे से 11:00 बजे तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।
इनमे पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 2 बिनासर, शारदा चौक, गौरी जी कुआं, रेगरो का मोहल्ला, मुख्य बाजार, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगााहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, गौरी जी का कुआं, मेघवालो का एरिया, बाबू चौक, बाटिया गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बास भीनासर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य चौक, सुथारों का बास करीजम बस्ती, वार्ड-22, जवाहर स्कूल, मुहायो का मोहल्ला, भीनासर बिनासर पेट्रोल पंप, रांका भवन, मोथस एरिया, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रे. एरिया का क्षेत्र शामिल है।
जबकि प्रातः 07:30 बजे से 09:30 बजे तक विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
Add Comment