NATIONAL NEWS

सोशल एक्टिविस्ट, शिक्षाविद्, पर्यावरणविद डॉ.नीलम जैन 11वें अंतराष्ट्रीय सम्मेलन(आईसीपी एनए) में देगी व्याख्यान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


विश्व के अनेक देशों के पर्यावरण विद जूम वेबिनार द्वारा अंतराष्ट्रीय शांति एव अहिंसक समाधान सम्मेलन में होंगे शामिल।
बीकानेर। अणुव्रत ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन एवं अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज एण्ड ग्लोबल फिलोसॉफी (यूके एण्ड फ्रांस) के संयुक्त तत्वावधान में शांति और अहिंसक कार्रवाई पर चार दिवसीय ग्याहरवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 13 से 16 फरवरी को जूम वेबिनार के माध्यम से आयोजित होने जा रहा है। इस विश्व स्तरीय सेमिनार में विश्व शांति और पारिस्थितिकी हेतु वांछित संवेदनशीलता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर अणुव्रत विश्वभारती सोसायटी पर्यावरण जागरुकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजक, सोशल एक्टिविस्ट , शिक्षाविद् और पर्यावरणविद् एवं संपूर्ण भारतवर्ष से दूसरे सत्र में एकमात्र डॉ. नीलम जैन भी विषय पर अपना व्याख्यान देंगी। इस वेबिनार का उद्घाटन सत्र 13 जनवरी को होगा। जिसमें उद्घाटन भाषण आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा दिया जाएगा। वहीं स्वागत भाषण अणुव्रत विश्वभारती सोसायटी (अणुविभा) के अध्यक्ष अविनाश नाहर देगें। स्पीच 11 आईसीपीएनए आयोजन समिति के अध्यक्ष टी.के. जैन देंगे। वृहद् स्तर पर आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय शांति एवं अहिंसक समाधान सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न देशों के शिक्षाविद्, पर्यावरण प्रेमी अपने अनुभव से एक दूसरे को अवगत कराएंगे। साथ ही केवल अहिंसा ही विश्वशांति और पर्यावरणीय स्थिरता की गारंटी दे सकती है। इस विषय पर अपना विजन रखेंगे। जानकारी के अनुसार सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय समन्वयक (आईसीपीएनए) एवं अणुविभा के पूर्व अध्यक्ष मध्यस्थ की भूमिका में रहेंगे। जूम वेबिनार में प्रो. स्वामी चैतन्य प्रज्ञा जी, भगवान महावीर अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के पूर्व प्रमुख और निदेशक एवं राजदूत अनवारुल के. चौधरी राजनीतिक रैली में दिया जाने वाला भाषण पर व्याख्यान देंगे। वहीं यूएनडीजीसी- सीएसयू संयुक्त राष्ट्र वैश्विक संचार विभाग की ओर से शुरुआती टिप्पणी फेलिप पनीर देंगे। जूम वेबिनार में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज एंड ग्लोबल फिलॉसाफी के निदेशक डॉ. थॉमस डैफर्न, भारतीय गांधीवादी अध्ययन परिषद् के अध्यक्ष प्रो. एन राधाकृष्णन, हेल्थ गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. फ्रैंक कॉफमैन अपना वक्तव्य देंगे और संक्षिप्त भाषण अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक श्री संचय जैन, 11 वें आईसीपीएनए मेजबान समिति के अध्यक्ष दीपक जैन का होगा। दो दिन तक चलने वाली जूम वेबिनार में अनेक सत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पहले सत्र के वक्ता डॉ. रफाल पंकोव्सकी, रेव. रविकुमार स्टीफन जे.जी., दादा गुणमुक्तानंद, बर्नी मेयर,प्रो. विद्या जैन ‘अहिंसा और उसका बहुआयामी दृष्टिकोण ’ पर व्याख्यान देंगे। वहीं दूसरे पूर्ण सत्र में ‘अहिंसा और भविष्य की पर्यावरण स्थिरता के बीच अंर्तसंबंध’ विषय पर मार्को हेन, फ्रांसिस हलदर, बिरकनउन्वर, जॉन डिलियोनार्डा, डॉ. नीलम जैन, डॉ. नारायण हेगड़े, डॉ. पंकज जैन अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!