स्कूलों में इस बार 125 दिन की छुटि्टयां:जानिए- किस-किस दिन बंद रहेंगे स्कूल, पढ़ाई के साथ तीन नए कोर्स भी शामिल
राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट स्कूल का सेशन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही नए सेशन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कैलेंडर (शिविरा पंचांग) भी जारी कर दिया गया है।
इस बार के सत्र में स्कूलों में करीब 125 दिन की छुटि्टयां होंगी। इनमें सबसे ज्यादा अवकाश अक्टूबर और नवंबर में रहेगा।
इसके साथ ही इस सेशन में तीन नए कोर्स भी शामिल होंगे। ऐसे में इस सेशन से बच्चों को ‘गुड टच-बैड टच’ जैसे सब्जेक्ट भी पढ़ाए जाएंगे।
दरअसल, स्कूल भले ही शुरू हो गए, लेकिन बच्चों की रेगुलर क्लासेज एक जुलाई से शुरू होगी। नए शिक्षा सत्र 2023-24 में 240 दिन स्कूल लगेंगे। सालभर में 53 रविवार और 73 त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। कई त्योहार रविवार को होने के कारण उस दिन रविवार और त्योहार का अवकाश एक साथ ही होगा।
इस बार के सेशन में बच्चों को सिगरेट, गुटखा जैसे मुद्दों पर भी बाल सभाओं में चर्चा करना जरूरी होगा। नए सत्र में 365 दिनों में 240 दिन ही स्कूल खुलेंगे।
गुड टच-बैड टच की पढ़ाई
नए सेशन में जुलाई, अक्टूबर और जनवरी माह के तीसरे शनिवार को कम से कम दो घंटे तक गुड टच-बैड टच पर स्टूडेंट्स से चर्चा होगी। खास तौर पर गर्ल्स को बताया जाएगा कि किसी अनजान व्यक्ति, टीचर, स्टॉफ, बस स्टॉफ सहित घर-परिवार में गुड व बैड टच कैसे होता है? इनके खिलाफ किस तरह से गर्ल्स अपनी बात कह सकते हैं। इसके अलावा सड़क सुरक्षा निपुण भारत से संबंधित गतिविधियों का भी आयोजन स्कूलों को करना होगा। कंज्यूमर अवेयरनेस के लिए हर महीने के दूसरे शनिवार चर्चा की जाएगी।
लड़कियां सेल्फ डिफेंस क्लासेज लेंगी
अब स्कूलों में पूरे सेशन के 45 दिन तक रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए अगस्त से अक्टूबर के बीच प्रत्येक स्कूल को विशेष कैंप लगाकर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की क्लासेज देनी होगी।
इंटरनेट के दुरुपयोग की ओर बढ़ रहे स्टूडेंट्स को इसके सदुपयोग की जानकारी दी जाएगी। अब हर सप्ताह स्कूल्स में एक दिन साइबर सुरक्षा और जिम्मेदार लोगों के लिए क्लासेज लगेंगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि किस तरह इंटरनेट का उपयोग करना है? साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए क्लास 6 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स को ये क्लासेज दी जाएगी।
नो बैग डे पर फोकस
इस साल भी शिक्षा विभाग स्कूल्स में ‘नो बैग डे’ पर फोकस करेगा। इस दौरान हर शनिवार को अलग-अलग गतिविधियां होंगी। इसमें पहले शनिवार को राजस्थान को पहचानो, दूसरे शनिवार भाषा कौशल विकास, तीसरे शनिवार खेलेगा राजस्थान-बढ़ेगा राजस्थान, मैं वैज्ञानिक बनूंगा, बाल सभा मेरे अपनों के साथ विषय पर सेमिनार होगी।
हर महीने ऐसे चलेंगे स्कूल
जुलाई
- जुलाई में 29 जुलाई को मोहर्रम का अवकाश प्रस्तावित है।
- जुलाई के चौथे सप्ताह में दो दिन का अवकाश शैक्षिक वाक्पीठ के कारण रहेगा।
अगस्त
- अगस्त में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश, 30 अगस्त को रक्षा बंधन का अवकाश होगा।
- फर्स्ट टेस्ट : 23 से 25 अगस्त तक होगा।
सितम्बर
- सितम्बर में पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर आयोजन होंगे।
- 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश, 25 सितम्बर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी व खेजड़ली शहीद दिवस पर अवकाश, 28 सितम्बर को बारावफात का अवकाश प्रस्तावित है।
अक्टूबर
- अक्टूबर में स्कूल्स का समय बदल जाएगा, जिसमें एक पारी विद्यालय सुबह दस बजे से चार बजे तक, दो पारी विद्यालय साढ़े सात बजे से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।
- दो अक्टूबर को महात्मा गांधी-लाल बहादुर जयंती का अवकाश रहेगा।
- 13 व 14 अक्टूबर को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का सरकारी स्कूल में अवकाश
- 15 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना का अवकाश
- 22 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी अवकाश
- 24 अक्टूबर विजयदशमी अवकाश
नवम्बर
- 7 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मध्यावधि अवकाश होंगे।
- 12 नवम्बर को दीपावली अवकाश
- 13 नवम्बर को गोवर्द्धन अवकाश
- 15 नवम्बर को भाई दूज अवकाश
- 27 नवम्बर को गुरुनानक जयंती अवकाश
दिसम्बर
- 11 से 23 दिसम्बर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा
- 25 दिसम्बर को क्रिसमिस अवकाश
- 25 से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश (पांच जनवरी तक)
जनवरी
- 17 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती अवकाश
- 19 व 20 जनवरी को शैक्षिक सम्मेलन की सरकारी स्कूल्स में अवकाश
- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस अवकाश
फरवरी
- 13 फरवरी को सफेर इंटरनेट डे
- 14 फरवरी को बसंत पचंमी आयोजन, गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह
- 20 से 22 फरवरी थर्ड टेस्ट
मार्च
- 8 मार्च महाशिवरात्रि अवकाश
- 24 मार्च होलिका दहन अवकाश
- 25 मार्च धुलंडी अवकाश
- 29 मार्च को गुड फ्राइडे
अप्रैल
- विद्यालय में समय परिवर्तन होगा। एक पारी सुबह साढ़े सात से दोपहर एक बजे तक, दो पारी में सात बजे से छह बजे तक।
- 11 अप्रैल ईद अवकाश प्रस्तावित
- 17 अप्रैल रामनवमी
- 21 अप्रैल महावीर जयंती
- वार्षिक परीक्षा इसी महीने के अंतिम सप्ताह में होगी।
मई
- मई में नया सत्र शुरू होगा।
- 10 मई परशुराम जयंती अवकाश
- 17 से 23 जून तक ग्रीष्मावकाश
नए सत्र का एग्जाम शेड्यूल
फर्स्ट टेस्ट: 23 से 25 अगस्त
सेकेंड टेस्ट : 19 से 21 अक्टूबर
अर्द्धवार्षिक :11 से 23 दिसम्बर
थर्ड टेस्ट : 20 से 22 फरवरी
फाइनल एग्जाम: 8 से 25 अप्रैल
रिजल्ट : 30 अप्रैल
खेलकूद प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम
- तहसील स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता : 15 से 16 सितम्बर
- जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता : 22 से 23 सितंबर
- राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता : 30 से 31 दिसम्बर
शैक्षिक सम्मेलन अक्टूबर और जनवरी में
- जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन : 13-14 अक्टूबर
- राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन : 19 -20 जनवरी
ऐसे रहेगा स्कूलों का समय
एकल पारी स्कूल
- एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक स्कूल लेंगे।
- एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल लगेंगे।
दो पारी स्कूल
- एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक स्कूल लगेंगे। प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी।
- एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक स्कूल लगेंगे।
Add Comment