जयपुर। स्वाश्रयी महिला सेवा संघ के द्वारा( सेवा ) उद्यमी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कैम्प भीमनगर में लगाया गया ,जिसमें 140 सदस्यों को लाभ मिला । इस शिविर में बीपी शुगर के 120 मरीजों की जांच की गयी और आए सदस्यों को सलाह दी साथ ही इस कैंप में बच्चों, युवाओ और बुजुर्गों का कोविड वैक्सीनैशन हुआ।
इसमें प्राथमिक केंद्र 5 के डॉक्टर बिंदु गर्ग (PCMO Incharge) व उद्यमी कार्यक्रम आगेवान बहन व नवनीति यूथ व सेवा स्टाफ ने पूर्ण रुप सहयोग किया ।
Add Comment