NATIONAL NEWS

हाथ का हुनर बेरोजगारी का मजबूत विकल्प है : भार्गव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।हर बेरोजगार सरकारी नौकरियों की ओर ही दौड़ रहा है, लेकिन इस प्रदर्शनी के माध्यम से यह संदेश मिलता है कि हाथ का हुनर भी बेरोजगारी का मजबूत विकल्प है । यह उद्बोधन वरिष्ठ साक्षरताकर्मी व बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष
अविनाश भार्गव ने
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा श्री कोलायत मेले के अवसर पर आयोजित तैयार उत्पाद प्रदर्शनी मय बिक्री का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

उल्लेखनीय है कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकोलायत में श्रीकपिल मुनीश्वरजी के मेले के अवसर पर दिनांक 14-16 नवम्बर, 24 तक तीन दिवसीय हुनर प्रदर्शनी मय बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षणर्थियों द्वारा तैयार उत्पाद को प्रदर्शित किया जाता है।

इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पंच श्री एमके जोशी ने कहा कि श्रीकोलायत मेले में जन शिक्षण संस्थान द्वारा हर बार प्रदर्शनी- बिक्री का जो आयोजन किया जाता है । यह लोगों को हाथ का हुनर सीखने के लिए प्रेरणा देता है।

ग्राम पंचायत परिवार के श्री रामरतन पंचारिया ने कहा कि मैं काफी सालों से जन शिक्षण संस्थान के कौशल विकास कार्यक्रमों और हुनर प्रदर्शनी और बिक्री को देखते आ रहा हूं । संस्थान कार्य बेरोजगारों और युवा पीढ़ी के लिए
वास्तव में बहुत उपयोगी है।

संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि श्री कोलायत मेले में बड़ी संख्या में आसपास के गांव से ग्रामीण आते हैं तो जन शिक्षण संस्थान द्वारा इस हुनर प्रदर्शनी के माध्यम से उनको यह बताने का प्रयास रहता है कि गांव के सुदूर क्षेत्रों में बैठे लोग भी अपनी रुचि का काम सीख कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं ।

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने सबका स्वागत करते हुए जन शिक्षण संस्थान की तीन दिवसीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के उत्पाद की जानकारी दी।
संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर सहभागिता का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्थान परिवार के लक्ष्मी नारायण चुरा, विष्णु दत्त मारू, वहीदा खातून, पूजा कच्छावा, प्रीति रामावत, सबीना, तरुण राठौड़, विष्णु दत्त मारू और श्रीमोहन आचार्य सहित संस्थान के प्रशिक्षणर्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!