हाफिज सईद का बेटा चुनाव लड़ेगा; लाहौर से नेशनल असेंबली के इलेक्शन के लिए नामांकन दाखिल किया
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा ताल्हा सईद पाकिस्तान में सांसद बन सकता है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक- ताल्हा लाहौर की NA-127 सीट से चुनावी मैदान में उतर रहा है और इसके लिए नॉमिनेशन फाइल कर चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक- ताल्हा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। माना जाता है कि इस पार्टी को तमाम फंडिंग हाफिज सईद के अनजान सोर्सेस से ही मिलती है। यहां याद रखने वाली बात ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी भी का नाम सईद की पार्टी से मिलता-जुलता है। नवाज की पार्टी का नाम PMML-N (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) है। पाकिस्तान में जनरल इलेक्शन 8 फरवरी 2024 को होंगे।
Add Comment