हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टों फंसा डीएसटी के पंजे में, घोषित था दो हजार का इनाम, 25 से अधिक हैं मुकदमें
बीकानेर। बीकानेर का हार्डकोर इनामी बदमाश सलमान भुट्टो डीएसटी के पंजे में फंस गया है। 19 मई को सदर थाना इलाके में फायरिंग की वारदात के बाद से आरोपी फरार था। वह बीकानेर से फरार होकर जोधपुर में छिप गया था। डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने उसे जोधपुर से धर दबोचा है। आरोपी को दबोचने में हैड कांस्टेबल दीपक यादव की अहम भूमिका रही। सलमान के खिलाफ 25 से अधिक गंभीर अपराधों के मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं।
बता दें कि 19 मई की रात सलमान भुट्टों ने अपने साथियों के साथ अल्ताफ भुट्टों के घर पर फायरिंग की थी। अल्ताफ ने भी फायरिंग की। दोनों में रंजिश चल रही है। जिसके बाद सदर पुलिस ने मुकदमें दर्ज किए। बताया जा रहा है कि सलमान भुट्टों दो हजार का इनामी बदमाश है।

Add Comment