नई दिल्ली में 15 मई को हुए एक भव्य कार्यक्रम में सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की स्मृति चौधरी को काव्य रत्न से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत के भारत रत्न पुस्तक में अपनी अविस्मरणीय रचना के लिए आकाशवाणी के पूर्व निदेशक वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के हिंदी सलाहकार डॉ हरिसिंह पाल जी के कर कमलों से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुदर्शन न्यूज़ चैनल के फाउंडर, डायरेक्टर एवं सीईओ श्री सुरेश चैव्हान जी की गरिमामय उपस्थिति के साथ साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा साहित्य में पद्मश्री से सम्मानित डॉ श्याम सिंह शशि जी, हिंदी और संस्कृत भाषा के विद्वान हिंदी अकादमी, नई दिल्ली के सचिव डॉ जीतराम भट्ट जी, हिंदी भवन नई दिल्ली की फाउंडर मेंबर एवं अध्यक्षा, हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षा, मशहूर कवयित्री डॉ इंदिरा मोहन जी के साथ-साथ देश विदेश के लगभग 140 साहित्यकार उपस्थित थे। पिछले कुछ वर्षों में साहित्य सृजन के क्षेत्र में अग्रसारित स्मृति चौधरी की रचनाएं देश विदेश की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय किताबों, पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। अपने लेखों और कविताओं के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों से बहुत बार सम्मानित की जाती रहती हैं। यह पुस्तक भारत के भारत रत्न भी गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल की जा चुकी है। स्मृति चौधरी भारत के सरकारी शिक्षकों के सबसे बड़े स्वैच्छिक समूह शैक्षिक आगाज़ की फाउंडर मेंबर और लिटिल हेल्प ट्रस्ट एवं रेडियो मेरी आवाज़ की संरक्षिका है। साहित्य कार्यों के अतिरिक्त अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी स्मृति चौधरी पूर्व में इंडोनेशिया के एंबेसडर डीसीएम श्री बशीर अहमद जी एवं पद्मश्री डॉ विजय कुमार शाह जी के द्वारा सम्मानित की जा चुकी हैं। हिंदी अकादमी, नई दिल्ली के साथ मिलकर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जगत में हिंदी की पहचान को सुदृढ़ करने के लिए भी यह जानी जाती हैं। इनकी सभी संस्थाएं युवाओं में देशप्रेम, संस्कार और प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने के लिए, हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए पिछले 4 सालों से अभूतपूर्व कार्य करते हुए भारत और भारत के बाहर लगभग 35 देशों में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। लिटिल हेल्प ट्रस्ट एवं रेडियो मेरी आवाज की फाउंडर सुश्री समृद्धि चौधरी एवं राष्ट्रीय संयोजक एवं क्रिएटिव डायरेक्टर सुश्री सृष्टि चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थी। सम्मानीय श्री सुरेश चैव्हान जी के द्वारा दोनों बेटियों को अपनी संस्था एवं कार्यों के बारे में विस्तार से बताने के लिए सुदर्शन न्यूज़ चैनल पर एवं टैन न्यूज़ के फाउंडर श्री जी.माली द्वारा भी स्मृति चौधरी और उनकी बेटियों को टैन न्यूज़ चैनल पर आने का निमंत्रण दिया गया जिसकी पूरी बातचीत सुदर्शन चैनल एवं टैन न्यूज़ लाइव पर उपलब्ध है। बिंदास बोल जैसे कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं में देशप्रेम जागृत करने वाले श्री सुरेश चौहान ने बेटियों को सदैव देश के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने का आशीर्वाद दिया। स्मृति चौधरी, समृद्धि चौधरी एवं सृष्टि चौधरी में इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक श्री राजीव पांडे जी एवं ओंकार त्रिपाठी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में ऐसे सफल कार्यक्रमों के द्वारा हिंदी साहित्य को अंतरराष्ट्रीय जगत के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की और इसके लिए जहां भी आवश्यकता होगी रेडियो मेरी आवाज़ और पूरी टीम इस कार्य में उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ऐसा आश्वासन दिया गया।

Add Comment