NATIONAL NEWS

हिंदुस्तान जिंक ने 120 टन ऑक्सीजन उपलब्ध करायी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर, 4 मई। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उदयपुर व राजसमंद जिले को हिंदुस्तान जिंक के दरीबा स्थित प्लांट से अब तक 120 मिट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा चुकी है। यहां से अब जोधपुर जिले को ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारी की जा रही है।

सरकार के निर्देश प्राप्त होते ही हिंदुस्तान जिंक ने अपने दरीबा स्थित परिसर में रिकॉर्ड पांच दिन में 500 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया। यही नहीं 150 टन तरल ऑक्सीजन की क्रायोजेनिक टेंकर्स से सप्लाई के लिए आधारभूत सुविधाएं भी जुटाई गई। कम्पनी के सीईओ श्री अरूण मिश्रा के अनुसार आपदा के इस कठिन दौर में आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन 8 मिट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के साथ अब जोधपुर जिले को भी दरीबा प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई करने की योजना है। उदयपुर जिला कलक्टर श्री चेतन देवड़ा व राजसमंद जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल ने हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों की सराहना की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!