*हिरासत में लिए दो संदिग्धों को एनआइए ने जबलपुर ले जाकर छोड़ा, गृहमंत्री ने कही ये बात*
सिवनी। एनआइए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) टीम ने शनिवार को सिवनी से हिरासत में लिये गए दो संदिग्धों अब्दुल अजीज सल्फी (40) व शोएब खान (27) को प्रारंभिक पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को भोपाल में संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में लिये गए दो लोगों को नोटिस जारी छोड़ दिया है। दोनों को आगे की जांच के लिए बेंगलुरु बुलाया गया है।
*एक पखवाड़े से थी पुलिस की नजर*
सिवनी पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को एनआइए ने जिन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उन पर करीब एक पखवाड़े से पुलिस की नजर थी। 26 फरवरी 2023 को सिवनी में एक जलसा का आयोजन किया गया था। जिसमें इन संदिग्धों की भूमिका रही है। कार्यक्रम से पहले संदिग्धों को पुलिस थाना कोतवाली में बुलाकर समझाइश भी दी गई थी।
गौरतलब है कि बेंगलुरु व अन्य स्थानाें से आई एनआइए टीम ने 11 मार्च शनिवार सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत हड्डी गोदाम, घसियारी मोहल्ला क्षेत्र में चार स्थानों पर दबिश देकर तीन संदिग्धों से पूछताछ की थी।
इनमें से दो लोगों अब्दुल अजीज सल्फी (40) व शोएब खान (27) को एनआइए टीम अपने साथ जबलपुर तक ले गई थी, जहां दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
वहीं अन्य एक अकरम खान (28) को पूछताछ के बाद कोतवाली से ही छोड़ दिया गया था। टीम ने दबिश के दौरान दो संदिग्धों के घर से इलेक्ट्रानिक डिवाइस, हार्ड डिस्क व आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है।एनआइए की कार्रवाई के दौरान शहर के कई स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
*दिल्ली में दर्ज प्रकरण की जांच कर रही एनआइए*
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि एनआइए के दिल्ली मुख्यालय में दर्ज प्रकरण क्रमांक 46/2022 के संबंध में छानबीन के दौरान सिवनी जिले में संदिग्ध व अवैध गतिविधियों की सूचना टीम को मिली थी।यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत दिल्ली में दर्ज एक मामले के सिलसिले में की गई है।आतंकवाद विरोधी गतिविधियों की छानबीन के दौरान एनआइए ने पहले भी कई शहरों में छापामार कार्रवाई कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में सिवनी की कड़ी मिलने पर ही टीम यहां पहुंची थी।तीनों संदिग्धों के घरों के साथ अब्दुल अजीज की फर्नीचर दुकान की भी तलाशी टीम ने ली थी।
*मोबाइल सिम सहित 26 सामग्री जब्त*
भोपाल में मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संवाददातों को बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को बाद में एनआइए ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया।दोनों लोगों को नोटिस देकर बेंगलुरु तलब किया गया है।इन लोगों के पास से एनआइए की टीम ने मोबाइल सिम और इलेक्ट्रानिक उपकरणों सहित 26 सामान जब्त किया है।
Add Comment