Rajasthan news : गुलाबसिंह की निशानदेही पर बाड़मेर पुलिस ने जैसलमेर के म्याजलार में दबिश देकर अधजली 1 kg हेरोइन बरामद करने के साथ तस्कर अर्जुनसिंह को भी गिरफ्तार किया है , वहीं, पुलिस ने भुट्टासिंह और गुलाबसिंह से मौका तस्दीक भी करवाई गई है
जैसलमेर से बड़ी खबर -हेरोइन तस्करी मामले में एक और तस्कर को किया डिटेन, पुलिस ने करीब 15 करोड़ की हेरोइन की बरामद, जैसलमेर और बाड़मेर पुलिस ने सयुक्त रूप से की कार्रवाई,क्राइम ब्रांच डीआईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, म्याजलार गाँव से अर्जुनसिंह को पकड़ा,अर्जुनसिंह के पास 1 किलो जली हालात में हेरोइन की बरामद,तस्कर गुलाबसिंह ने पूछताछ में 4 किलो हेरोइन अर्जुनसिंह को देना बताया, अर्जुनसिंह से पुलिस ने बाकी 3 किलो हेरोइन के बारे में की पूछताछ,पूछताछ में अर्जुनसिंह ने भगवानसिंह का नाम बताया,पुलिस द्वारा दबिश देने पर भगवानसिंह हुआ फरार, लेकिन 3 किलो हेरोइन हुई बरामद, पुलिस ने कुल चार किलो हेरोइन की बरामद,हेरोइन तस्करी में संलिप्त लोगो की कड़ी पता लगाने में जुटी है क्राइमब्रांच।
Add Comment