स्थानीय क्राफ्ट बाजार, जुनागढ के सामने निर्मित हस्तशिल्प स्टालों में 10 दिवसीय हैण्डीक्राफ्ट एक्जीबिशन का भव्य शुभारंभ आज दिनांक को माननीय मोहम्मद हनीफ उस्ता, राष्ट्रीय अवार्डी एवं राम सोनी, राष्ट्रीय एवं एशिया अवार्डी एवं माननीय रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड के कर कमलों से किया गया। शुभारंभ श्री आदित्य द्विवंदी, हस्तशिल्प सर्वधन अधिकारी, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार भी शामिल रहे। केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के मार्केर्टिग योजनान्तर्गत 10 दिवसीय प्रदर्शनी सुर्योदय आर्टिजन प्रोडूयसर कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 20 स्टॉल हस्त निर्मित उत्पादों की लागाई गयी है।
मोहम्मद हनीफ उस्ता एवं राम सोनी ने सभी दस्तकार द्वारा लगाई स्टॉलों का भ्रमण कर उन्हे आगे प्रोत्साहन हेतु उनके उत्पादन में नवीनीकरण के बारे में बताया। इस दौरान उस्ता जी ने बताया कि भारत हस्तशिल्प का सर्वोत्कृष्ट केन्द्र माना जाता है, भारत में दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुऐं भी कोमल कलात्मक रूप से गढी जाती है। मेले के आयोजनों से भारतीय हस्तशिल्पकारों की रचनात्मक को नया रूप प्रदान करने लगे हैं। भारत का प्रत्येक क्षेत्र अपने विशिष्ठ हस्तशिल्प को गौरवान्वित करता है। इन मेलो से कच्चा माल से विपणन की प्रासेसिंग के बारे में जानकारी ली, नविन डिजाईन का निर्माण एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की।
श्री रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधकए नाबार्ड ने बताया गया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आर्टीजनों के उत्थान हेतु सुर्योदय आर्टीजन प्रोड्युसर कम्पनी लिण् द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। समाज में आवश्यक उपयोगी उत्पदों के कच्चा माल की उपलब्धता एवं विपणन प्रक्रिया किस प्रकार से ई कॉर्मस के माध्यम से एवं मेलों के आयोजन से की जा सकती है।
अदित्य द्विवेदी, हस्तशिल्प सर्वधन अधिकारी, वस्त्र मंत्रालय ने बताया कि राजस्थान कसीदाकारी एवं बंधनी काम के वस्त्रों हीरे जवाहरात जडे आभुषणों चमकते हुए नीले बर्तन और मीनाकारी के काम के लिए प्रसिद्ध है। उन्होने बताया कि उक्त कलाऐं हजारों सालो से पीढी दर पीढी पोषित होती आ रही है।
राम सोनी, राष्ट्रीय अवाडी एवं एशिया अवार्डी ने शुभारंम्भ के दौरान बताया कि बीकानेर मरू प्रदेश में बहुत से आर्टीजनों द्वारा देश-विदेश में अपनी पहचान बनायी है, इस तरह के मेलो के आयोजन से आर्टीजनों का उत्थान भी होता है एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की परिकल्पना के अनुसार आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना भी साकार होता है।
राखी, निदेशक, सुर्योदय आर्टीजन प्रोड्युसर कम्पनी लिण् ने बताया कि बीकानेर के हद्य स्थल पर बनी यह क्राफ्ट बाजार एक आर्टीजनों के लिए विपणन के लिए नई शौगात है। इस मेले में विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसै. टाई एण्ड डाई-बंधेज कसीदाकारी, लेदर आईटम, पेपर मैसी सांझी आर्ट, उस्ता कला, लेटर आईटम, टैराकोटा इत्यादी का मेला प्रारम्म किया गया है। बीकानेर शहर के सभी आगन्तुकों से निवेदन करना चाहती हॅू कि वे इस क्राफ्ट बाजार में आये एवं आर्टीजनों द्वारा तैयार उत्पादों का क्रय करके उनको अनुग्रहित करावें।
Add Comment