अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद से जुड़े गुर्गों के ठिकानों पर NIA का छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला
एनआईए की छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य स्थानों में इब्राहिम के सहयोगियों के ठिकानों चल रही है. एएनआई के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी एजेंसी के छापे में कुछ हवाला ऑपरेटर के ठिकाने भी शामिल हैं
REPORT BY SAHIL PATHAN

मुंबई: मुंबई में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) और उसकी डी कम्पनी से जुड़े गुर्गों के कई ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) की टीम छापेमारी कर रही है. फिलहाल NIA ने किसी भी लोकेशन का खुलासा नहीं किया है. NIA सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड टेरर फंडिंग के तहत छापेमारी की जा रही है.एनआईए की छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य स्थानों में इब्राहिम के सहयोगियों के ठिकानों चल रही है. आतंकवाद निरोधी एजेंसी के छापे में कुछ हवाला ऑपरेटर के ठिकाने भी शामिल हैं.
कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर जो इब्राहिम से जुड़े थे उनके खिलाफ एनआईए ने फरवरी में ही एक मामला दर्ज किया था लेकिन छापेमारी आज से शुरू हुई है.









Add Comment