बीकानेर।अचेत अवस्था में एक युवक को गंगानगर सरकारी अस्पताल से रेफर होकर सांय करीब 04 बजे बीकानेर के पी बी एम अस्पताल में लाया गया। पी बी एम अस्पताल में इलाज हेतु युवक को भर्ती किया गया है।
अभी तक इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
इसके हाथ पर MHINMA I LOVE YOU जैसे लिखा है।असहाय सेवा संस्थान ने इसकी पहचान करवाने और परिजनों तक सूचना पहुंचने में सहयोग की अपील की है।


।
Add Comment