GENERAL NEWS

अज्ञात वाहन की टक्कर से नापासर थाने के एचएम हेड कांस्टेबल राजेश की मृत्यु

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एसपी कावेंद्र सागर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे पीबीएम

बीकानेर।रविवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से नापासर थाने के एचएम हैड कांस्टेबल राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राजेश को पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर गए। सूचना मिलने पर एसपी कावेंद्र सागर सहित अन्य अधिकारी भी पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच गए। देर रात उपचार के दौरान हैड कांस्टेबल राजेश ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार एचएम हैड कांस्टेबल राजेश कुमार रविवार शाम को नापासर थाने से बीकानेर घर जा रहे थे । वैष्णो धाम के पास उतर कर घर जाने की तैयारी में थे। उनके साथ उनका बेटा भी था जो आर्मी में कार्यरत है। वैष्णो धाम के पास उतर कर बेटे को मोटरसाइकिल लाने का कहा। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने साईड में खड़े हैड कांस्टेबल राजेश को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीबीएम में ट्रोमा सेंटर लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पीबीएम ट्रोमा सेंटर में उच्चाधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!