बीकानेर। अणुव्रत अमृत महोत्सव अंतर्गत पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत नैतिकता के शक्ति पीठ पर शनिवार को होगा ‘अणुव्रत वाटिका’ का शुभारंभ।
अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर करेंगे उद़घाटन
बीकानेर।‘अणुव्रत की अलख जगाएं धरती को स्वर्ग बनाएं चलो, चलें हम वृक्ष लगाएं, सभी मिल वृक्ष बचाएं। की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से गंगाशहर में एक ही दिन में दो अलग- अलग स्थानों पर दो अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ शनिवार २३ सितम्बर को होने जा रहा है। ’ नैतिकता के शक्तिपीठ, गंगाशहर( आचार्य तुलसी समाधि स्थल) के प्रांगण में शनिवार 23 सितम्बर को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में समायोजित पर्यावरण जागरुकता अभियान की प्रेरणा से ‘अणुव्रत वाटिका’ का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे एवं हीरालाल सोभागमल रामपुरिया स्कूल में प्रात: 7:30 बजे अणुव्रत समिति,बीकानेर द्वारा किया जाएगा। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की पर्यावरण जागरुकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नीलम जैन ने बताया कि नैतिकता के शक्तिपीठ आचार्य तुलसी समाधी स्थल पर साध्वी श्री शशिकला जी, ललितप्रभा जी के सानिध्य में ‘अणुव्रत वाटिका’ का उद्घाटन अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर करेंगे, निर्वतमान अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक संचय जी जैन , महामंत्री भीकमचंद जी सुराणा, उपाध्यक्ष राजेश जी सुराणा व संगठन मंत्री कुसुम जी लूनिया उपस्थित होंगे, जिसमें सौजन्यकर्ता पुनमचंद, आशकरण, कमलचंद बोथरा परिवार रहेगा। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की पर्यावरण जागरुकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नीलम जैन ने बताया कि अणुव्रत विश्व भारती अणुव्रत वाटिका के शुभारंभ पर आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज डागा, मंत्री दीपक आंचलिया ने समाज के गणमान्यजनों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।
Add Comment