NATIONAL NEWS

अनन्तवीर जैन बने जेडआरयूसीसी सदस्य: हुई रेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर के रेल सेवाओं में विस्तार एवं रेल यात्रियों के सुविधार्थ मंडल रेल प्रशासन एवं जेडआरयूसीसी सदस्य व डीआरयूसीसी सदस्यों के मध्य मंडल रेल प्रबन्धक डॉ. आशीष कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन मंडल रेल कार्यालय में हुआ | वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भूपेश यादव ने मीटिंग का एजेंडा पेश करते हुए सभी डीआरयूसीसी सदस्यों से आगामी सत्र के लिए जेडआरयूसीसी सदस्य चुनने का प्रस्ताव रखा जिस पर डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने अनन्तवीर जैन का नाम सदन के समक्ष रखा जिस पर उपस्थित सभी डीआरयूसीसी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति देते हुए अनंतवीर जैन को जेडआरयूसीसी सदस्य चुना | नवनिर्वाचित जेडआरयूसीसी सदस्य अनन्तवीर जैन ने बताया कि बीकानेर की रेल सेवाओं में विस्तार एवं रेल यात्रियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे | मीटिंग में डीआरयूसीसी सदस्य बीकानेर के द्वारकाप्रसाद पचीसिया, पीलीबंगा से पवन कुमार, हिसार से आकाश फ्रेंड, रतनगढ़ से अनिरुद्ध दाधीच, बीकानेर से लूणकरण सेठिया, सिरसा से संदीप नेहरा ने एजेंडा रखते हुए मांग की कि शहर की मुख्य समस्या कोटगेट व सांखला फाटक की समस्या का शीघ्रताशीघ्र समाधान करवाया जाए | गाड़ी संख्या 12403/12404 प्रयागराज-जयपुर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रतिदिन बीकानेर वाया चूरू फतेहपुर चलाया जाए | बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ के लिए नई गाड़ी चलाई जाए | बीकानेर से कोरबा (छतीसगढ़) के लिए द्विसाप्ताहिक गाड़ी चलाई जाए | बीकानेर से हरिद्वार त्रे साप्ताहिक गाड़ी संख्या 14717/14718 को प्रतिदिन चलाने एवं समय परिवर्तन किया जाए | गाड़ी संख्या 12979/12980 त्रैसाप्ताहिक जयपुर बांद्रा सुपरफास्ट को बीकानेर तक विस्तारित किया जाए | गाड़ी संख्या 14704-14703 लालगढ़ जैसलमेर में 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर वातानुकूलित रिजर्वेशन खोला जाए | बीकानेर से दिल्ली व मुंबई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए | बीकानेर से दिल्ली के मध्य इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए | बीकानेर – हावड़ा के मध्य जो वर्तमान में गाड़ी संख्या 22308 जो कि 3 दिन के लिए चलाई गई है इस गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए | बीकानेर में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो बनवाने की अनुसंशा की जाए | गाड़ी 12489/12490 बीकानेर दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए | बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियों में AC 1 कोच लगवाया जाए | बीकानेर मंडल में बीकानेर से भटिंडा, बीकानेर से दिल्ली, बीकानेर से मेड़ता तथा बीकानेर से जयपुर वाया चूरू, फतेहपुर रेल्वे लाइनों का दोहरीकरण किया जाए | गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर से मदुरै को रामेश्वरम तक विस्तारित किया जाए | इस अवसर पर नरेश मित्तल व वीरेंद्र किराडू ने अनंतवीर जैन को माला पहनाकर स्वागत किया |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!