NATIONAL NEWS

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को जयपुर में बीकानेर के दिव्यांजन होंगे सम्मानित जिला स्तर पर भी दिव्यांजन का भी होगा सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 2 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शनिवार को विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजन के क्षेत्र मे कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु बीकानेर जिले से दो व्यक्तियों को चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले से सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति श्रेणी में रŸााणी व्यासों चौक निवासी सुनीता मोहता पुत्री बजरंग लाल मोहता तथा विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एजेंसियों एवं अन्य श्रेणी में सुन्दर लाल पुत्र मोडाराम को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो एवं 10 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।
पंवार ने बताया कि जिला स्तर पर भी जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया जावेगा। सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति श्रेणी में छतरगढ निवासी सोहन लाल, किशनासर निवासी सहीराम तथा आदर्श कॉलोनी निवासी मोहनलाल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। पंवार ने बताया कि विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एजेंसियों एवं अन्य श्रेणी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी इनायत हुसैन, अम्बाराम इणखिया एवं राजेन्द्र पुरी को सम्मानित किया जावेगा।

       विशेष योग्यजनों का होगा पंजीकरण- पंवार ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर 3 दिसम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशों की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बीकानेर जिले में वोटर हैल्प डेस्क स्थापित कर 17़ एवं 18़ आयु वर्ग के विशेष योग्यजनों का वोटर हेल्पलाईन एप अथवा बीएलओं के माध्यम से मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर वोटर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें एसएसआर-2023 पोस्टर्स, साल में 04 अवसर (1 जनवरी 2023, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर) वीएचए एवं पीडब्लूडी एप नवीन फार्माे, साइन लेग्वेज आदि के पोस्टर प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा। डीएइआरओ जिला नोडल अधिकारी उपनिदेशक के सहयोग से क्लस्टर कैम्प में 17़ एवं 18़ के समस्त विशेष योग्यजनों का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाया जायेगा। ईएलसी के तहत स्कूल व कॉलेज के  नोडल अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जावेगी।साथ ही राजकीय/निजी स्वयंसेवी संस्थानों,छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में संस्थान प्रधान द्वारा विशेष योग्यजनों का पंजीकरण किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!