अब हेरिटेज नगर निगम में फर्जी पट्टे का खेल:जोन उपायुक्त के साइन और सील लगाकर जारी की लीज डीड; किशनपोल जोन का मामला
जयपुर

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के बाद अब नगर निगम हेरिटेज में भी फर्जी तरीके से जमीन का पट्टा (लीज डीड) जारी करने का मामला सामने आया है। हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन एरिया स्थित चांदपोल सब्जी मंडी के एक 146 वर्ग गज के भूखंड का फर्जी पट्टा सामने आया है। शिकायत के बाद जोन उपायुक्त पूजा मीणा ने पट्टा जोन से जारी नहीं होना और उसे निरस्त मानने का उल्लेख करते हुए एक सार्वजनिक सूचना जारी की है।
दरअसल, वार्ड 56 की पार्षद रेशमा बैगम कुरैशी ने शिकायत दर्ज करवाई बाबू कुरैशी पुत्र मोहम्मद नजर कुरैशी भूखंड संख्या 47 चांदपोल सब्जी मंडी का 146.66 वर्गगज का फर्जी पट्टा जारी हुआ है। शिकायत के बाद जोन में जांच की तो सुनवाई के दौरान बाबू कुरैशी ने यूआईटी का आवंटन पत्र प्रस्तुत किया, लेकिन जब मौके पर रिकॉर्ड और स्कीम प्लान में मिलान किया तो वह गलत मिला।
बाबू कुरैशी को जो नगर निगम के नाम से पट्टा जारी हुआ, उसमें किशनपोल जोन उपायुक्त के हस्ताक्षर भी फर्जी थे। पट्टे में अंकित डिस्पैच नंबर और दिनांक भी नगर निगम के पट्टा रजिस्टर में मिलान नहीं हुआ। डिस्पैच रजिस्टर 527 नंबर पर शहजाद अब्दुल मलिक और शमीम बेगम के नाम से पट्टा जारी होना दिखा रहा है।
Add Comment