DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे75दिवस तक फ्री कोविड बूस्टर डोज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने की कोविड बूस्टर डोज लगाने की अपील

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे 75 दिवस तक फ्री कोविड बूस्टर डोज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने की कोविड बूस्टर डोज लगाने की अपील

75दिवस तक फ्री कोविड बूस्टर डोज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने की कोविड बूस्टर डोज लगाने की अपील #bsf


बीकानेर।बीकानेर में सीमांत स्तर का कैमल हैंडलिंग व मैनेजमेंट कोर्स डॉ सांवरमल बिश्नोई की देखरेख में चल रहा है।यह कार्य सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के महा निरीक्षक श्रीमान डेविड ललरिनसंगा, आईपीएस आईजी व क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर के उपमहानिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार करवाया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि कैमल बीएसएफ का एक अभिन्न अंग है व यह Ops ड्यूटी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इस कोर्स को केंद्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर का दौरा करवाया गया जिसमें एनआरसीसी के डायरेक्टर अर्तबंधु साहू व डॉ वैज्ञानिक आर के सावला व डॉ काशीनाथ ने ऊंट की मृत्यु दर को कम करने और कैमल की अच्छी देखभाल के बारे में बीएसएफ के ट्रेनीज को अवगत करवाया। इससे पूर्व बीएसएफ ने हाल ही में कैमल के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सेव कैमल रैली का आयोजन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा डीआईजी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया था जिसमे कहा गया था कि कैमल की बढ़ती मृत्यु दर व घटती संख्या से सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी चिंतित हैं जिस को मद्देनजर रखते हुए प्रशिक्षण कोर्स में देश के अलग-अलग राज्यों से आए जवानों को कुछ इस तरह का प्रशिक्षण यहां दिया जा रहा है ताकि ऊंटों की बढ़ती मृत्यु दर व घटती संख्या में कमी लाई जा सके ऊंट राजस्थान का राज्य पशु है इसको बचाने का भरसक प्रयास किए जा रहे हैं व ऊंट से सीमा सुरक्षा बल में पेट्रोलिंग,खुरा चैकिंग ड्यूटी एवं आवाजाही की जाती है BSFके लिए ऊंट एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।
इस अवसर पर आजादी के अमृत महोसव के अंतर्गत चलाए जा रहे 75 दिवस तक फ्री कोविड बूस्टर डोज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने समाज से कोविड बूस्टर डोज लगाने की अपील की। जिसमे
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुंबई महाराष्ट्र से सांसद चित्रा वाघ, डॉ श्रीकन्या नाडेला एसीएमओ बीएसएफ 124 बटालियन शामिल हैं।डॉ श्रीकन्या नाडेला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 दिवस तक आमजन को फ्री में कोविड बूस्टर डोज लगाने का जो निर्णय लिया गया है उसका अधिकाधिक लाभ लिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि बीएसएफ में भी प्रत्येक अधिकारी जवान तथा उनके परिवार को कोविड का बूस्टर डोज लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है।
इस दौरान मुंबई महाराष्ट्र से सांसद चित्रा वाघ ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशुल्क कोविड बूस्टर डोज की सुविधा आमजन हेतु उपलब्ध करवाई गई है उसका अधिकाधिक लाभ लिया जाना चाहिए।साथ ही केंद्रीय मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने भी कहा कि कार्बेट का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है इसलिए आमजन को कोविड का फ्री बूस्टर डोज लगवाना ही चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!