आयुष्मान भारत योजना के तहत स्कूल हैल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम का चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समाप्त
बीकानेर। जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट बीकानेर में आयुष्मान भारत योजना एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में “स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम” के तहत डाइट बीकानेर में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का आज 20 फरवरी को हुआ समाप्तबीकानेर ब्लॉक से अब तक 450 हेल्थ एवं वेलनेश एंबेसडर के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक कक्षा 6 से 12 तक संचालित विद्यालय से “आरोग्य दूत” के रूप में दो शिक्षकों का चयन किया गया है जिसमें एक पुरुष और एक महिला शिक्षक को वरीयता दी गयी है।
आज प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णुदत जोशी ने निरीक्षण किया तथा सभी संभागीयों को इस प्रशिक्षण के महत्व को विस्तार से बताया और इसे विद्यालय स्तर से अच्छे से लागू करने की बात कही
प्रशिक्षण के जिला समन्वयक श्री द्वारका प्रसाद सुथार ने बताया कि बीकानेर जिले से प्रत्येक विद्यालय दो दो शिक्षकों प्रशिक्षित किया जायेगा जिसकी कुल संख्या 2100 होगी।एवं राज्य स्तर पर इसके अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राज्य संदर्भ व्यक्ति श्रीमति बिंदु शर्मा, राजेश यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य, मार्गदर्शक सिद्धांत, गतिविधियों एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल के 11 थेमेटिक एरियाज पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा एस एच डब्ल्यू पी ऐप द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता व संचालन पर राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे पर्यवेक्षण की विस्तृत जानकारी दी। जिला संदर्भ व्यक्ति इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्रम में किशोरावस्था में बालक बालिकाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण कारकों व घटकों पर आरोग्य दूत शिक्षकों को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण सामग्री में 11 मॉड्यूल में विभिन्न आयु समूह की जरूरत और चिताओं से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों का चयन किया गया है जिनमें स्वस्थ बढ़ाना,भावनात्मक कल्याण और स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य और नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, मादक पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम व प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा तथा इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना शामिल है।
श्रीमति सुनीता सहारण व्याख्याता डाइट ने बताया कि बीकानेर ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय से दो दो शिक्षकों को विभिन्न चरणों मे प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित आरोग्य दूत विद्यालय स्तर पर कक्षा 6 से 12 के प्रत्येक कक्षा से 2 विद्यार्थियों को “आरोग्य संदेशवाहक” के रूप में प्रशिक्षित करेंगे और सप्ताह में एक बार गतिविधियों का संचालन करेंगे।इस प्रशिक्षण में जिला संदर्भ व्यक्ति हेमेंद्र बाना, राजेश यादव, विजय बिश्नोई,अशोक भाटी रहें।
Add Comment