NATIONAL NEWS

इंडियन आर्मी के कर्नल जंगवीर लांबा का लैंगकावी, मलेशिया में आयोजित ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’सफलतापूर्वक पूर्ण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंडियन आर्मी के कर्नल जंगवीर लांबा ने लैंगकावी, मलेशिया में आयोजित ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’सफलतापूर्वक पूरा किया है।आर्मी से मिली जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय सेवारत भारतीय सेना अधिकारी कर्नल जंगवीर लांबा ने 07 अक्टूबर 2023 को लैंगकावी, मलेशिया में आयोजित आयरन मैन ट्रायथलॉन में भाग लिया और सफलतापूर्वक पूरा किया। आयरनमैन लैंगकावी , मलेशिया को वर्ष के इस समय की तीव्र गर्मी और आर्द्रता के कारण आंशिक रूप से दुनिया के सबसे कठिन आयरनमैन ट्रायथलॉन सर्किट में से एक माना जाता है। कर्नल जंगवीर लांबा ने 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग और 42.2 किमी मैराथन की प्रतियोगिता 16 घंटे और 41 मिनट में पूरी की। कर्नल लांबा ने इससे पहले 18 जून, 2023 को केर्न्स, क्वींसलैंड ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आयरनमैन ट्रायथलॉन की ‘एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप’ और नवंबर 2022 में गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 चैंपियनशिप में भाग और सफलतापूर्वक पूरा किया था। राजस्थान के जयपुर निवासी कर्नल जंगवीर लांबा, चौथी पीढ़ी के भारतीय सेना अधिकारी हैं, जो पहले एक पेशेवर बॉडी बिल्डर और इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के साथ राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डिंग जज रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!