इंदिरा गांधी नहर में अगली फसल के लिए जल वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को तय हो जाएगा। इसके लिए नहर विभाग के आला अधिकारियों की मीटिंग शुक्रवार को हनुमानगढ़ में होने वाली है। बैठक के बाद रबी की फसल के लिए पानी की सीमा तय हो जाएगी।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में जल वितरण एवं उपयोग हेतु गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक 08 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे मुख्य अभियंता, जल संसाधन, उत्तर की अध्यक्षता में सिंचाई सभागार हनुमानगढ़ में निर्धारित की गयी है। जल संसाधन उत्तर के मुख्य अभियंता अमरचंद मेहरड़ा ने बताया कि इस बैठक में रबी फसल 2023-24 की फसल अवधि में इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की नहरों में पानी चलाने के सबंध में पूर्व निर्धारित चक्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की जानी है।
बैठक में भाग लेने हेतु बीकानेर के जनप्रतिनिधियों में बीकानेर ज़िले से खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, ज़िला प्रमुख बीकानेर को भी आमंत्रित किया गया है। मेहरड़ा ने बताया कि जो सदस्य अपरिहार्य कारणों से बैठक में भाग लेने में असमर्थ है, उन्हें ऑनलाईन लिंक पृथक से भिजवा दिया जाएगा। किसान चाहते हैं कि उन्हें नहर को चार हिस्सों में बांटकर दो बार पानी साथ दिया जाये। वहीं नहर विभाग पानी की उपलब्धता के हिसाब से ही जल वितरण की नीति तय करेगा।
Add Comment