देश के हर युवा का ये सपना होता है की एक दिन वो मायानगरी मुंबई जा कर अपने सपने को पूरा कर सके परन्तु ऐसे बहुत काम लोग होते है जो सच में इस सपने को पूरा कर पाते हैं। ये काम तब और मुश्किल हो जाता है जब आप किसी छोटे शहर रहने वाले हो। ऐसी ही एक कहानी है बीकानेर में जन्मे नमन अरोड़ा की जिनका वीडियो एल्बम ‘बेलफ़्ज़’ रिलीज हो चूका है। इसमें नमन अरोड़ा मुख्य अभिनेता की भूमिका में नज़र आ रहे है और दीपिका चरक मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में नज़र आ रही है। नमन ने इस एल्बम में अपने बेहतरीन डांस मूव्स के साथ बेहद अच्छे अभिनय को प्रदर्शित किया है नमन ने आशा जताई है कि बीकानेर की जनता उनके इस वीडियो एल्बम को ज्यादा से ज्यादा देखे और इसको एक सुपरहिट बनाने में मदद करे। इस गाने का ऑडियो वर्जन पहले ही स्पॉटीफाई और गाना डॉट कॉम पर रिलीज़ हो चूका है।
नमन का जन्म बीकानेर के एक व्यवसायिक परिवार में हुआ | अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कुछ समय पारिवारिक व्यवसाय को सँभालने में बिताया परन्तु जल्द ही उसका ध्यान अभिनय और मॉडलिंग की तरफ आकर्षित होने लगा | जहाँ एक तरफ उन्होंने अपनी फिटनेस की तरफ ध्यान दिया वहीं दूसरी तरफ वो बीकानेर में ही कुछ मॉडलिंग ऑप्शन की खोज में लग गए। उसकी ये खोज तब पूरी हुई जब उसने वर्ष 2016 में फेस आफ डेजर्ट मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वर्ष 2016 का फेस ऑफ़ डेजर्ट ख़िताब अपने नाम किया। उसकी इस कामियाबी से परिवार को भी उसकी मॉडलिंग और अभिनय की योग्यता पर विश्वाश होने लगा जिसके बाद नमन के माता-पिता मधु अरोड़ा और नरेंद्र अरोड़ा ने उन्हें मुंबई जाने की इजाजत दे दी।
मुंबई पहुंच कर नमन ने अपनी बॉडी बिल्डिंग पर डट कर काम किया साथ ही कई प्रतिष्ठित एक्टिंग और ड्रामा स्कूल्स को ज्वाइन कर अपनी एक्टिंग की प्रतिभा को निखारा, इस बीच नमन का बीकानेर आना जाना लगा रहा और बादशाहो फिल्म, जिसकी शूटिंग बीकानेर में हुई थी उसके एक दृश्य में भी वो नज़र आये | नमन पिछले कई वर्षों से प्रिंट शूट, कमर्सिअल्स और डिजिटल विज्ञापनों में अपने एक्टिंग के गुर अजमाते आये है। कुछ समय पहले ही वो वाइल्ड स्टोन डीओ के विज्ञापन में भी नज़र आये थे।
नमन की इस कामयाबी से उसके परिवार में खुशी की लहर है। नमन का ननिहाल बीकानेर जिले के ही छत्तरगढ़ ग्राम में है। ननिहाल पक्ष भी अपने लाडले की कामयाबी पर बहुत खुश है।
Add Comment