NATIONAL NEWS

एफपीओ श्रीराम कृषि उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति भामटसर का कार्यक्रम ग्राम देसलसर (नोखा) में आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जिले की एफपीओ श्रीराम कृषि उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति भामटसर का कार्यक्रम ग्राम देसलसर (नोखा) में आयोजित किया गया। शीर्ष सहकारी बैंक जयपुर से एफपीओ प्रभारी अधिकारी सुनीता राजपाल ने कहा कि सहकारिता से ही विकास सम्भव है जिससे किसानों के जीवन में समृद्धि लाई जा सकती है एफपीओ द्वारा किसानों के संगठन से जुड़कर उनकी आय में वृद्धि से उनके जीवन में खुशहाली आ सकती है। एफपीओ के सदस्यों को अधिक से अधिक जुड़ने का आहवान किया। इसी क्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री रमेश ताम्बिया ने एफपीओ को नाबार्ड से मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक एफपीओ से जुड़ने का आहवान किया। सहकारी बैंक के अधिकारी श्री सुभाष चौधरी ने सहकारी बैंक की विभिन्न ऋण योजना किसान कल्याण, सहकार ग्राम आवास ऋण, ट्रेक्टर ऋण, वाहन ऋण आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारी बैंक के अधिकारी श्री सत्येन्द्र बिश्नोई ने बताया कि वर्ष 2025 को अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार सहकार से समृद्धि के मिशन मोड पर कार्य कर रही है एवं कृषक सहकारिता से जुड़कर इसका लाभ उठाएं। सहकारिता विभाग के निरीक्षक श्री विक्रम बेनिवाल ने किसानों को मिलने वाले ग्रेडिंग, पैकिंग, प्रोसेसिंग कर उत्पाद को एफपीओ के माध्यम से बाजार तक पहुंचा कर आय बढ़ाने के स्त्रोत की जानकारी उपलब्ध करवाई। एफपीओ अध्यक्ष श्री गुमान सिंह ने बताया कि एफपीओ के माध्यम से स्थानीय फसलों जीरा, ईसबगोल, सरसों, मूंगफली, अनार की बागवानी की बहुत सम्भावनाएँ हैं जिससे भी एफपीओ के माध्यम से बाजार तक पहुंचाकर किसानों के आय बढ़ाने का स्त्रोत बन सकता है।

इस अवसर पर भामटसर समिति उपाध्यक्ष श्री केदार राम सारण, समिति सचिव प्रवीण सिंह राघव, उप सरपंच श्री रामसिंह, श्री सुमेर सिंह राजपुरोहित, श्री रामेश्वर सारण, श्री बीरमा राम पूर्व संरपंच देसलसर सहित बड़ी संख्या में सदस्य, कृषक, व्यापारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री महावीर जालक ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!