एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घसीटा:RU में कुलपति सचिवालय के ताला लगाकर धरने पर बैठे थे छात्र, टांगाटोली कर जीप में पटका

राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में तीन दिन से धरना दे रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों को बुधवार को पुलिस ने हटा दिया। पुलिस फोर्स ने छात्रों को बलपूर्वक धरनास्थल से घसीटते और टांगाटोली करके जीप में डालकर गांधी नगर थाने ले गए। इस दौरान एबीवीपी छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।

पुलिस फोर्स ने छात्रों को बलपूर्वक धरनास्थल से घसीटते और टांगाटोली करके जीप में डालकर गांधी नगर थाने ले गए।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सात सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी से जुड़े छात्र कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे। बुधवार को छात्रों ने सचिवालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर उसे बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने पहले तो छात्रों को समझाया, लेकिन जब छात्र नहीं माने तो उन्हें बलपूवर्क वहां से उठाकर जीप में डाला और गांधी नगर थाने ले आई।
बता दें कि महिला प्रोफेसरों और शोधार्थी छात्राओ के साथ छेड़छाड़, उत्पीड़न जैसे मामलों में विवादों में चल रहे सोशल साइंस विभाग के डीन व एचओडी को पद से कार्यमुक्त करने, कैंपस में वाईफाई सुविधा शुरू करने, कैंपस में जंगली जानवर आने से रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, सेंट्रल लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र धरना दे रहे हैं।










Add Comment