NATIONAL NEWS

ऑनलाइन व सस्ते वाटर फ़िल्टर कर रहें है आपकी सेहत से खिलवाड़:जोधपुर आर.ओ एसोसिएशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर आर ओ एसोसिएशन कि जल सरंक्षण अभियान को लेकर हुई बैठक

जिसमे जल स्त्रोत के आस पास पौधे लगाने व अपने ग्राहकों को अवैयर करने के लिए सभी डीलर ने प्रण किया

एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित सदस्य अपने सभी ग्राहकों व जनता से अनुरोध करेंगे पानी व्यर्थ ना करें व ऑनलाइन व सस्ती मशीन खरीदकर अपने स्वास्थ के साथ खिलवाड़ ना करें दरअसल ऑनलाइन बिकने वाली मशीन के टीडीएस व पानी कि गुणवत्ता अलग अलग स्थानों पर भिन्न भिन्न होती है जिसे पानी का टीडीएस मापकर और जल स्त्रोत जांच कर मशीन लगाई जाती है ग्राहक बिना पानी कि जाँच करवाये प्लम्बर या अन्य किसी मिस्त्री से इनस्टॉल करवाते है जो कि उनके स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डालता है ऑनलाइन मशीन खरीदने मे यह संभव होता है जिससे इसलिए जनता को जागरूक होना है व सरकार से अपील कि जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ नही हो इसके लिए ऑनलाइन वाटर फ़िल्टर्स जो बिकते है उनपर प्रतिबंध लगाए जिसके लिए उन्होंने कई बिन्दुओ पर चर्चा कि और अपने मानक तय किये जिसके अनुसार जोधपुर मे ग्राहक सेवा केंद्र बनाये जायेंगे जिसके तहत ग्राहक RO कहा लगना चाहिए कहा नही बताया जा सकेगा पानी का टीडीएस कितना होना चाहिए व RO +UV +टीडीएस एडजस्ट के फायदे क्या है यह भी तय किया गया जो डीलर एसोसिएशन से प्रमाणित है उन्हें आइडेंटिटी कार्ड भी दिए जायेंगे जिससे ग्राहकों को पहचाना करने करने मे आसानी होंगी व जो डीलर व टेक्निशियन सदस्य नही है वे जल्द से जल्द सदस्य्ता ले और ईस नेक कार्य मे सहायक बने
पानी व्यर्थ ना हो इसके लिए और भी कई बिन्दुओ पर चर्चा हुई एसोसिएशन के सरंक्षक अरुण भंडारी अध्यक्ष रोहित शर्मा सचिव योगेश सोनगरा कोषाध्यक्ष पंकज उमरानिया उपाध्यक्ष आसन दास सोनी सदस्य करन सिंह भाटी,अजय चौहान, सुरेश सोढा ,राज सयानी, नरेश सोलंकी, प्रवीण चौधरी,राकेश रहेजा, अखिलेश पाल,प्रवीण सिंह, चिंतन उमरानिया,मौजूद रहै

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!