NATIONAL NEWS

कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई विवेकानंद संदेश यात्रा का दो दिवसीय बीकानेर प्रवास 17 दिसंबर से, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा
विवेकानंद केंद्र स्थापना की स्वर्ण जयंती पर विवेकानंद संदेश यात्रा के माध्यम से उठो जागो युवा भारत का संदेश
आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना के सेवा में समर्पित 50वर्ष पूर्ण होने के सुखद अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत द्वारा 19 नवंबर 2022 से 7 जनवरी 2023 तक 50दिन राजस्थान प्रदेश के सभी 7 संभागों के 33 जिलों में 75 स्थानों पर जाने वाली संदेश यात्रा का आयोजन राष्ट्र चेतना जाग्रत करते हुए मानव मात्र के कल्याण की प्रेरणा देने वाले विचारों – संदेशों को राजस्थान के जन जन तक ले जाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
खेतड़ी तथा राजस्थान से स्वामी विवेकानंद का अटूट तथा प्रेरणास्पद संबंध रहा है। वहीं इस वर्ष भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हुए है। अपनी मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पित कर देने वाले भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान तथा योगदान को समर्पित अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित इस यात्रा की परिकल्पना युवाओं में शारीरिक मानसिक तथा बौद्धिक व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इस संदेश यात्रा में संदेश रथ के साथ स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादाई विचारों से ओत प्रोत पुस्तकों की चल प्रदर्शनी बुक वैन के साथ केंद्र के 35 सेवावृति कार्यकर्ता रहेंगे। बीकानेर जिले में आयोजन समिति के माध्यम से युवाओं को साथ लेते हुए तथा आमजन को यात्रा से जोड़ते हुए कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है ।
उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको तथा मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान के ध्येय वाक्य को जन मानस तक पहुंचना ही इस संदेश यात्रा की परिकल्पना है । संदेश यात्रा के बीकानेर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान दिनांक 17 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे जाट धर्मशाला से शोभा यात्रा का आयोजन होगा जिसमे स्वामी विवेकानंद का विशाल रथ , पुस्तक वाहिनी, घोष , झांकी, 75की संख्या में युवा तथा मातृशक्ति तिरंगा ध्वज लिए हुए स्वामी विवेकानंद के संदेश और विचारों का संदेश देंगे । गंगा थिएटर शोभा यात्रा के समापन स्थल पर विवेक संवाद सभा का आयोजन किया जाएगा ।दिनांक 18 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे रन फिर विवेकानंद का आयोजन होगा । जिसका आगाज जिला पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री ओम प्रकाश के द्वारा किया जाएगा। मैराथन में पंजीयन करवाने वालों को टी शर्ट,प्रमाण पत्र तथा अल्पाहार दिया जायेगा । दोपहर 12बजे आदर्श विद्या मंदिर जय नारायण व्यास कॉलोनी में विमर्श का कार्यक्रम आयोजित होगा । सांय 5 बजे रविन्द्र रंगमंच पर एक संगोष्ठी युवा भारत और स्वामी विवेकानंद का आयोजन होगा जिसमे मुख्य वक्ता सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता सुबुही खान होगी । इस संदेश यात्रा के आयोजन में भारत विकास परिषद बीकानेर शाखा के अतिरिक्त विभिन्न संगठनों का सहयोग रहेगा ।
विवेकानंद केंद्र परिचय: विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एक आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन है जो अपनी 1000 से अधिक शाखाओं एवम सेवा प्रकल्पों के माध्यम से संपूर्ण भारत वर्ष में स्वामी विवेकानंद के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। वर्तमान में राजस्थान प्रांत के 8 विभागों में 7 नगर स्थान , 7कार्य स्थान ,21 ग्राम स्थान, 10 आनंदालय, 1 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, तथा जोधपुर में हिंदी प्रकाशन विभाग के माध्यम से कार्य हो रहा है ।

डा दिव्या जोशी :कार्यस्थान संयोजक एवम जिला प्रमुख विवेकानंद संदेश यात्रा
संपर्क 7597117743/9413389066

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!