बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी और महिला हुनर परीक्षण केंद्र की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर रोजगार प्राप्त हेतु संवाद कार्यक्रम पुरानी गिन्नानी स्तिथ महिला हुनर परीक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया!
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया की महिला विंग महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से शिक्षित ,अशिक्षित ,प्रशिक्षित तथा अप्रशिक्षित महिलाओं को बालिकाओं को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार देने का प्रयास कर रही है । कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया महिला विंग के सदस्य एक समूह में कार्य करके अपने हुनर के अनुसार रोजगार के लिए संगठित होकर कार्य करेंगे तो उन्हें बहुत कम संसाधन में बहुत ही बढ़िया लाभ के साथ रोजगार के अवसर प्रदान होंगे । सभा की अध्यक्षता महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निदेशक रेशमा वर्मा ने कहा की महिलाओं को इस तरह के रोजगार के अवसर बीकानेर शहर में कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय है वर्मा ने कहा इस अद्भुत व सराहनीय कार्य के लिए वह हर स्तर पर महिला विंग के साथ जुड़कर कार्य करेगी आज की सभा में प्रियंका राजावत, ज्योति गर्ग,पिंकी सारस्वत,आरती कुमारी,शहनाज,गंगा कवर आदि ने सिलाई का कार्य करने के लिए अपनी रुचि दिखाई तथा ब्यूटीशियन व मेहंदी का कार्य करने के लिए अंजू स्वामी, उमा तंवर,आकांक्षा मेहता, रजिया, खुशबू,कमला स्वामी आदी ने अपनी सहमति प्रदान की!कार्यक्रम में नजमा, मुस्कान, पूजा कुमारी आदी ने भी भाग लिया तथा अपना-अपना मत रखा।














Add Comment