NATIONAL NEWS

डेल्फिक आर्ट वॉल कैम्प रंगीला राजस्थान का भारतीय शिल्प संस्थान में हुआ आयोजन- 70 विद्यार्थियों ने 100 फीट कैनवास पर राजस्थानी कला एवं संस्कृति को उकेरा राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर स्टेट लेवल के खेलों का होगा आयोजन जवाहर कला केन्द्र में 9 से 12 फरवरी, 2023 तक होंगे आयोजित युवाओं की ऊर्जा को सही समय पर दिशा देना जरूरी -महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
Rajasthan District

डेल्फिक आर्ट वॉल कैम्प रंगीला राजस्थान का भारतीय शिल्प संस्थान में हुआ आयोजन- 70 विद्यार्थियों ने 100 फीट कैनवास पर राजस्थानी कला एवं संस्कृति को उकेरा राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर स्टेट लेवल के खेलों का होगा आयोजन जवाहर कला केन्द्र में 9 से 12 फरवरी, 2023 तक होंगे आयोजित युवाओं की ऊर्जा को सही समय पर दिशा देना जरूरी -महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

जयपुर, 15 दिसम्बर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने आज की पीढ़ी को बेहद ऊर्जावान बताते हुए कहा कि आवश्यकता है कि हम उनकी ऊर्जा को सही समय पर सही दिशा दे सके। जिससे वे समाज के लिए सकारात्मक एवं प्रभावी योगदान देकर अपनी स्वयं की एक सार्वभौमिक पहचान बना सकेंगे।

श्री सोनी गुरूवार को भारतीय शिल्प संस्थान के परिसर में डेल्फिक मूवमेंन्ट के 28 वें स्थापना दिवस पर आयोजित आर्ट कैम्प ’’रंगीला राजस्थान’’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि इस आयोजन से हम  हमारे युवाओं को रंगों के माध्यम से वैश्विक रूप से जोड़ पा रहे हैं जहां वह रंगों के माध्यम से अपने आप को अभिव्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कहा कि आज के समाज में हमें प्रेज्यूडिस होने से बचना चाहिए। जिसके कारण हम सकारात्मकता के साथ जीवन की हर विद्या को समझ कर अपना सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।

डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि डेल्फिक मूवमेंन्ट 28वां स्थापना दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार डेल्फिक काउंसिल कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व मंे कला एवं संस्कृति के संवर्द्धन के लिए डेल्फिक काउंसिल की ओर से 15 दिसम्बर को कैनवास पर पेन्टिग्स के माध्यम से युवाओं को आगे लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। आज यहां पर 100 फीट कैनवास पर करीब 70 विद्यार्थियों एवं 5 फैक्लटी मेंबर के द्वारा राजस्थानी कला एवं संस्कृति को रंगों के माध्यम से दर्शाया गया है।

श्रीमती गुहा ने कहा कि प्रदेश में डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान का आयोजन 9 से 12 फरवरी, 2023 तक जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। यह खेल दो चरणों में होंगे पहले चरण में वर्चुअल माध्यम से तथा दूसरे चरण में जवाहर कला केन्द्र में व्यक्तिगत स्पर्धा के रूप में होंगे। इससे पहले अतिथियों ने आर्ट कैम्प का शुभारंभ किया तथा डेल्फिक डाइजेस्ट न्यूज लेटरएवं डेल्फिक पोस्टर का विमोचन किया। 

कार्यक्रम में भारतीय शिल्प संस्थान के निदेशक डॉ. तुलिका गुप्ता, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के निदेशक श्री फुरकान खान, सेवानिवृत आईएएस जी.एस. कुशवाह, आरएएस श्रीमती क्षिप्रा शर्मा, जवाहर कला केन्द्र के क्यूरेटर श्री लतीफ, आईआईसीडी के श्री शुभांकर विश्वास एवं अन्य फैक्लटी सदस्य, श्री राहुल सूद, श्री नवीन त्रिपाठी, श्रीमती मनीषा, सहित विभिन्न कला प्रेमी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!