*कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट:पुलवामा में अल-बद्र के 2 आतंकी ढेर, 4 महीने में 62 दहशतगर्दों का सफाया*
*REPORT BY SAHIL PATHAN*
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए सुरक्षाबलों ने अल-बद्र के 2 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि देर रात पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू हुआ, जिसमें दोनों आतंकी मारे गए हैं। एनकाउंटर में एक जवान भी घायल हुआ है। इस साल अब तक 62 आतंकी एनकाउंटर में मारे गए हैं।पुलिस के मुताबिक पुलवामा के मित्रिगम इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों की पहचान एजाज हफीज और शाहिद अय्यूब के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 2 AK-47 भी बरामद की हैं।
*4 महीने में 62 आतंकी ढेर*
जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने बताया कि आतंक के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। पिछले 4 महीने में 62 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें लश्कर के 39 आतंकवादी, जैश के 15, हिजबुल के 6 और अल-बद्र के 2 थे। मारे गए कुल 62 आतंकवादियों में से 47 स्थानीय और 15 विदेशी आतंकवादी थे।
*अप्रैल में चौथा बड़ा एनकाउंटर*
सुरक्षाबलों और पुलिस का संयुक्त रूप से अप्रैल में यह चौथा बड़ा एनकाउंटर है। 4 अप्रैल को अनंतनाग और कुलगाम में एक साथ ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें लश्कर का टॉप कमांडर निसार डार समेत एक अन्य आतंकी मारा गया था। वहीं 11 अप्रैल को शोपियां में एक एनकाउंटर के दौरान 2 आतंकियों को ढेर किया गया था, जबकि 14 अप्रैल को शोपियां जिले के बडीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे।
*2021 में 182 को मार गिराया गया*
पुलिस के मुताबिक साल 2021 में 182 आतंकियों को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया गया था। वहीं संसद में एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जनवरी 2022 तक 439 आतंकवादियों को मारा गया। जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाया गया था।

Add Comment