DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर एयर शो:माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट्स ने आसमान से बरसाई चॉकलेट्स, हैरतंगेज करतब दिखाए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर एयर शो:माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट्स ने आसमान से बरसाई चॉकलेट्स, हैरतंगेज करतब दिखाए

चॉकलेट्स बरसाते हुए एयरक्राफ्ट। - Dainik Bhaskar

चॉकलेट्स बरसाते हुए एयरक्राफ्ट।

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर एयर शो:माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट्स ने आसमान से बरसाई चॉकलेट्स

सीकर के आसमान में सोमवार को आकर्षक नजारा देखा गया। सीकर की तारपुरा हवाई पट्टी पर एयर शो का आयोजन हुआ। यह आयोजन भारतीय सेना के NATEX 2023-24 अभियान के तहत हुआ। इस अभियान को 20 नवंबर को भारतीय सेवा ने कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती, द बॉम्बे सैपर्स युद्ध स्मारक के शताब्दी वर्ष और भारतीय सेना के जांबाजों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुरू किया गया है।

अभियान के तहत सेना के चार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट सीकर की तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरे। इस दौरान एयर शो का आयोजन हुआ। इसमें एयरक्राफ्ट्स ने हैरतंगेज करतब भी दिखाए। साथ ही स्कूली बच्चों पर चॉकलेट्स भी बरसाई।

एयरक्राफ्ट ने मिनी पैराशूट के जरिए स्कूली बच्चों पर चॉकलेट्स बरसाई।

एयरक्राफ्ट ने मिनी पैराशूट के जरिए स्कूली बच्चों पर चॉकलेट्स बरसाई।

कर्नल मनकंवल ने बताया कि अभियान के तहत एक्स एयर हनुमान, सवाना एमएक्सपी 740, तनार्ग बायोनिक्स और स्किपर नुविक्स कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करेंगे। इस अभियान का दूसरा फेज चल रहा है। इसमें सीकर के बाद जयपुर, कोटा की तरफ रवानगी होगी। इसके बाद मध्य प्रदेश के महू में यात्रा का रुकाव होगा। यहां एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस होगी। इस अभियान में सीकर के नीमकाथाना इलाके के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मेहलावात भी शामिल हैं। जिन्होंने कहा कि शेखावाटी के लोगों का सेना में अतुल्य योगदान है। इस तरह के आयोजन से केवल युवा ही नहीं बल्कि बच्चे भी मोटिवेट होते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!