NATIONAL NEWS

कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने किया 78 वर्षीय बुजुर्ग के 10 किलो ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन : चिंरजीवी योजना में पूर्णतया हुआ निःशुल्क

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


मरीज के बचे दो से तीन लाख रूपये
दिनांक 16 सितम्बर, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियत्रंक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश में अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है इसी क्रम में पीबीएम अस्पताल से संबंद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. संदीप गुप्ता ने हनुमानगढ़ के नेठराणा निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग बुधराम के जांघ में फैली कैंसर की 10 किलो गांठ का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। प्राचार्य डॉ. सोनी ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन की लागत निजी अस्पतालों में दो से तीन लाख रूपये तक आती जबकी पीबीएम अस्पताल में यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से पूर्णतया निःशुल्क किया गया है।
कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि पांच घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के दौरान 10 किलो की गांठ सफलतापूर्वक निकाल ली गई, इस दौरान मरीज के मांसपेशियों, रक्तवाहिनियों, नर्वज आदि को बचाया गया। मरीज लम्बे समय से अपने पैर में फैले ट्युमर से परेशानी का सामना कर रहा था, इस दौरान उन्हें चलने फिरने उठने बैठने, तथा दैनिक कार्य करने के लिए मुश्किल हो रही थी। सभी जांचों के बाद मरीज के ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। अब मरीज की हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट आने के बाद आगे के उपचार हेतु किमोथैरेपी, रेडियो थैरेपी करने पर विचाय किया जाएगा।

इस टीम का रहा विशेष सहयोग
कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया, ऑपरेशन टीम में डॉ. गुप्ता के साथ डॉ. सीमा गांधी, डॉ. सुमित डॉ. नियासी, डॉ. निवेश, नर्सिंग स्टाफ में अभिलाषा, रविन्द्र, ओटी इंचार्ज, संतोष तंवर, कृष्णा स्वामी, शाईनी पीटर एवं अटेण्डेंट बाबू व संजय शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!