NATIONAL NEWS

कोलायत विधानसभा के कोलासर गांव में ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग का किया घेराव तथा लगाया ताला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। कोलायत विधानसभा के कोलासर गांव में ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर आज जलदाय विभाग का घेराव किया तथा विभाग के दफ्तर पर ताला लगा दिया। क्षुब्ध ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर उनके द्वारा शिकायत की जा रही है परंतु विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।जिसके बाद आज परेशान होकर राधेश्याम उपाध्याय के नेतृत्व में एकत्रित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग का घेराव किया। उन्होंने बताया कि पिछले 8 महीनों से ग्रामवासी पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं इसके बावजूद कोई अधिकारी उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।इस अवसर पर भाजपा देहात जिला महामंत्री विमला ओम उपाध्याय भी उपस्थित रहीं उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा इस दिशा में तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!