NATIONAL NEWS

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने धीरेरां में लगातार नौ घंटे की जनसुनवाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


हजारों ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, निस्तारण के लिए मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की संवेदनशील सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पबद्धः मंत्री श्री गोदारा

बीकानेर, 4 अप्रैल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को धीरेरां ग्राम पंचायत में प्रातः 10 से सायं 7 बजे तक लगातार 9 घंटे से अधिक समय तक जनसुनवाई की। इस दौरान लूणकरणसर विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों ने मंत्री श्री गोदारा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिन पर मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। प्रकरण राज्य अथवा जिला स्तर का होने पर संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की संवेदनशील सरकार आमजन की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक स्तर पर नियमित आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। वहीं जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में रहकर आमजन के दुःख और तकलीफ दूर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। यहां के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं। मंत्री श्री गोदारा ने ‘शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर’ का संकल्प दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। आने वाले समय में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।

मंत्री श्री गोदारा ने बताया कि जिला स्तर पर उनके द्वारा नियमित जनसुनवाई की जाती है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे राहत मिले, इसके मद्देनजर ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई का क्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने धीरेरां में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया और कहा कि क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाया गया है। पशुपालकों को राहत मिले, इसके मद्देनजर पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाया गया है।

ग्रामीणों की दशकों पुरानी समस्या का करवाया समाधान
मंत्री श्री गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर क्षेत्र के बारह गांवों के हजारों ग्रामीणों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। मंत्री श्री गोदारा के प्रयासों से 12 गांवों में वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए 33/11 केवी जीएसएस से 12 गांवों तक 20 किलोमीटर विद्युत लाइन खिचवाने का कार्य करवाया गया। इस पर 1.10 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं। मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को इसके नए फीडर का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इससे खियेरा, भादवा, लालेरा, खोखराना, बीरमाना, कंकरालिया, खिलेरिया, अलौदा, शुभलाई, अजितमाना, करनाली और लखावर गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्वाण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

ग्रामीणों को दी विकास कार्यों की सौगात
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने जनसुनवाई के पश्चात् धीरेरां से वाया सादेरां होते हुए मेहराणा सड़क नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस पर 68 लाख रुपए व्यय हुए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत के खेल मैदान में 3.20 लाख रुपए की लागत से तैयार कबड्डी मेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, स्कूल सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए। क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, सीओ नरेंद्र पूनिया, विकास अधिकारी किशोर कुमार, तहसीलदार विनोद पूनिया, अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, राजीव दत्ता, राकेश नायक, हनुमान वैद, जिला परिषद सदस्य राजूराम धतरवाल, धर्मपाल ज्यानी सरपंच राधेश्याम भादू, ओम गोदारा, बिशननाथ सिद्ध, अमराराम जी सियाग, सोहनराम गोदारा, गंगाराम मेघवाल और प्रकाशनाथ सहित विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!