DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

खुली धमकी मुजाहिदीन गजवतुल हिंद जल्द ही कश्मीर घाटी के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों में भी हमले करवाने की खुली धमकी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुजाहिदीन गजवतुल हिंद की जल्द ही कश्मीर घाटी के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों में भी हमले करवाने की खुली धमकी

REPORT BY SAHIL PATHAN

मुजाहिदीन गजवतुल हिंद के अमीर और संचालन प्रभारियों के बीच कश्मीर के हंदवाड़ा की एक पहाड़ की चोटी पर बैठक की गई। जिसमे भारत में हमलों के तरीकों और हमले के संचालन की योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में कहा गया कि जल्द ही कश्मीर घाटी के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों में भी हमलों के लिए अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में अमीर मोहम्मद कश्मीरी (हाफिजुल्लाह), खताब कश्मीरी जिला गांदरबल, उमर कश्मीरी त्राल, शोपियां अली कश्मीरी बडगाम, पुलवामा जम्मू ,मुसाना कश्मीरी बारामूला,उस्मान कश्मीरी मौजूद रहे।
बैठक के बाद एक प्रेस नोट जारी करते हुए मुसलमानों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए संगठन के चीफ स्पोक्स पर्सन खतब कश्मीरी ने कहा कि अल्लाह हम सभी को जिहाद और इस्लाम के सही रास्ते पर चलने के लिए मुखातिब करे, शीघ्र ही बैठक का वीडियो भी जारी किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

ER. SAHIL PATHAN

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!