बीएसएफ बीकानेर ने बीएसएफ का 58 वा स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बीएसएफ बावा की ओर से बीएसएफ कैंपस बीकानेर में बने हुए नए क्रीड़ा प्रागंण मे खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बीएसएफ के बच्चों ने अपनी ऊमर के अनुसार 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर का कॉम्पिटिशन कराया गया । जिसमे बच्चो के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथाम द्वितीय और तृतीय स्थान आने वालों को बावा प्रेसिडेंट श्री अंबिका राठौड़ द्वारा प्राइज वितरण किया गया ।
श्री अंबिका राठौर, बावा प्रेसिडेंट ने बताया कि बच्चों को हमारी प्राचीन संस्कृति के खेल खिलाकर खेलों को जीवंत रखने का प्रयास किया गया है । यह स्पोर्ट्स , एथलेटिक इवेंट से खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और जिस से स्वस्थ अच्छा रहता है। इस प्रतियोगिता में सेक्टर मुख्यालय ,124 बटालियन 1066 तोपखाना रेजीमेंट के बच्चे और महिलाओ ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। आगामी खेलों में उनकी प्रतिभा निखरेगी।
Add Comment