DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

गुजरात में ATS ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 200 करोड़ रुपए का ड्रग्स आ रहा था भारत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गुजरात में ATS ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 200 करोड़ रुपए का ड्रग्स आ रहा था भारत
गुजरात ATS और भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। ICG के अधिकारियों ने बताया कि समुद्र के रास्ते ड्रग्स को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा था।
भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय जल क्षेत्र में 6 मील अंदर एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है जिसमें 40 किलोग्राम ड्रग्स था। अधिकारियों ने ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई है। गुजरात के जखाऊ तट से कुछ दूरी पर इंडियन कोस्ट गार्ड्स की अटैक बोट ने इस पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है।

मछली पकड़ने वाली नाव से ला रहे थे ड्रग्स
समुद्र के रास्ते भारत लाए जा रहे ड्रग्स के मंसूबे को भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर रोक दिया। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि नाव में सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि ड्रग्स ले जा रही मछली पकड़ने वाली नाव को कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की एक संयुक्त टीम ने बीच समुद्र में रोका।

पंजाब ले जाने की थी योजना
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि,”हेरोइन को गुजरात तट पर उतारने के बाद सड़क मार्ग से पंजाब ले जाया जाना था। एक विशेष सूचना के आधार पर, हमने पाकिस्तान से रवाना हुई नाव को रोका और 40 किलो हेरोइन के साथ छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा।”

पहले भी कई प्रयास रोके जा चुके हैं
राज्य एटीएस और तटरक्षक बल ने पहले भी इसी तरह नशीली दवाओं की तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया था और विदेशी नागरिकों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा था, जिन्हें उन्होंने गुजरात तट के माध्यम से भारत में तस्करी करने की योजना बनाई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!