NATIONAL NEWS

गुमशुदा की तलाश में असहाय सेवा संस्थान की मदद की अपील, आप भी करें सहयोग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। गत 19.03.2024 को सुबह क़रीब
10 बजे 23 वर्षीय जितेंद्र पुत्र श्री किशन मेघवाल (पड़िहार) अपने निवास-फतीपुरा कबीर आश्रम वाली गली, होटल पिता श्री के आगे इंद्रा कॉलोनी रोड, बीकानेर से कहीं चला गया है ।
सूचना मिली कि उसे रानी बाज़ार की तरफ़ जाते हुवे देखा गया था । युवक मानसिक रूप से कमजोर है ।।
युवक के भाई मनोज कुमार के द्वारा गुमशूदगी रिपोर्ट दिनांक 20.03.2024 को सदर थाना बीकानेर में दर्ज करवाई गई है ।
अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। घरवाले व रिश्तेदार आदि ढूँढ रहे है ।
आप सभी से विनती है कृपया इसको ढूँढने में सहयोग करें ।।
कोई भी जानकारी व सूचना मिलने पर निम्नलिखित नंबर संपर्क सूत्र हेतु :
-पिता= श्री किशन मेघवाल (पड़िहार) पुत्र मुन्नाराम 9928711586-
-भाई = मनोज कुमार पुत्र श्री किशन मेघवाल (पड़िहार) 9928711586-
-पुलिस थाना सदर, बीकानेर
0151 222 6125

असहाय सेवा संस्थान ने गुमशुदा की तलाश में मदद की अपील जारी की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!