जयपुर : गुलाबी नगर जयपुर में व्यास मार्ग, राजा पार्क स्थित मेट्रो 5 कैफे की भव्य लॉन्चिंग हरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रविंद्र पाल सिंह, इंद्रपाल सिंह कमलदीप, रिचा, निशप्रीत, सरोज हरीश के कर कमलों द्वारा की गयी।

कैफे संचालक अनमोल सिंह अरोड़ा, मंजीत अरोड़ा और सर्वजीत सिंह ने बताया कि जयपुर शहर में यूँ तो बहुत सारे कैफे हैं लेकिन इस कैफे में ग्राहकों को एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा । जिसमे कैफे के अलावा इनडोर गेम्स, किट्टी पार्टी और बर्थडे पार्टी के लिए विशेष सुविधा मिलेगी। महिलाओं को विशेष छूट मिलेगी। मंजीत अरोड़ा ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। जानकरी के लिए आपको बता दें कि मंजीत अरोड़ा समाजसेवा के कार्यों से जुड़ी हुई है। लोगों की सेवा करने से इनके मन को सुकून मिलता है।











Add Comment