

जयपुर।मस्कट से आए एक यात्री से जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना ।पकड़े गए सोने का वजन है 141.550 ग्राम, सलाम एयर की फ्लाइट से आज तड़के सुबह जयपुर पहुंचा था यात्री।यात्री के बैगेज की तलाशी में सोने के 2 बिस्किट पाए गए, पकड़े गए सोने का मूल्य है 6,83,686 रुपए।इमरजेंसी लाइट की बैटरी में छिपे हुए थे सोने के बिस्किट, थे एक्स-रे मशीन से छिपाने के लिए कार्बन पेपर में लपेटा हुआ था बिस्किट को।
Add Comment