

जयपुर।शहर में गैंगस्टरों के पांव पसारने से पहले ही तोड़ी नींव, नामी बिल्डर को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगने का प्रकरण, आज जवाहर नगर थाना पुलिस ने कर दिया पूरे मामले का पर्दाफाश, 10 सितम्बर को मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस हो गई थी सतर्क, डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णियां ने लिया त्वरित एक्शन, एसीपी गांधी नगर राजवीर सिंह, जवाहर नगर थानाप्रभारी अरूण पूनियां, उपनिरीक्षक ताराचंद, हैड कांस्टेबल सुरज्ञान, कांस्टेबल शंकर शर्मा, रामकृपाल सहित, कमिश्नरेट के साइबर एक्सपर्ट की कड़ी मेहनत से मिली सफलता, कड़ी से कड़ी मिलाते हुए पुलिस पहुंच गई थी गैंगस्टर संपत नेहरा तक, पहले संपत नेहरा को लाया गया था प्रॉडक्शन वारंट पर जयपुर, उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तिहाड़ जेल से किया गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को भी प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया जयपुर, और आज पुलिस ने कर दिया पूरे मामले का पर्दाफाश, संपत नेहरा ने ही मंडोली जेल से किया था बिल्डर को फोन, लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मांगी थी एक करोड़ की फिरौती, 28 सितम्बर तक दोनों को लिया गया पुलिस रिमांड पर।
Add Comment