जयपुर के श्री सिद्धा समूह की महिलाओं ने मनाया फाग एवम् किशोरियों के लिए विभिन्न प्रकार के कौशलों को सिखाने हेतु की बात ।
समूह की कोर्डिनेटर डा. राकेश कालरा व कार्यक्रम कोर्डिनेटर डा.दिव्या वालिया ने बहुत सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सदस्य महिलाओं को अपनी क्षमताओंका उपयोग घर के अतिरिक्त समाज, विशेष कर किशोर वर्ग की बालिकाओं के लिए करने का आग्रह आमंत्रित प्रमुख वक्ता प्रो.अमला बत्रा ने किया। अमला जी की स्पीच व बीच बीच में उनकी शायरी का आनन्द सभी ने खूब लिया। फिर सभी को ठन्डाई व चटपटे व्यंजन परोसे गए।दूसरे सत्र में
हुई फाग की मस्ती, सभी ने मिलकर खूब गीत गाए और नृत्य किया। दिव्या, कुसुम, दुर्गेश, शशि, शिवानी व प्रिया ने जमकर गाया। दिव्या वालिया ने कार्य क्रम का संचालन किया व सभी सदस्यों ने मिलकर ग्रुप फोटो खिंचवाए आखिर में राकेश कालरा ने सभी सदस्यों का पुष्पो
द्वारा सम्मान किया और सुदेश जौली ने प्रमुख वक्ता ,कोर्डिनेटर व सह- कोर्डिनेटर को धन्यवाद दिया।


Add Comment