जयपुर। वसीम कुरैशी, निवासी सुभाष चौक ने पुलिस थाना ब्रह्मपुरी में शब्बीर, सरफराज, पप्पू तथा रफीक के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि माह सितम्बर 2023 में उसका एक राजीनामा वसीम से तय पाया गया और उस राजीनामे के मुताबिक 3,00,000/- रूपये प्रार्थी द्वारा वसीम को अदा किये जाने थे तथा 3 लाख रूपये रफीक द्वारा वसीम को अदा किये जाने थे।
जिसके बाद प्रार्थी से रफीक शाह निवासी पाडा मण्डी, दिल्ली बाईपास, जयपुर के द्वारा माह सितम्बर 2023 में प्रार्थी के घर आकर प्रार्थी से कहा कि 2 चैक खाली हस्ताक्षर करके दे दो, वसीम को दिखाने है, वसीम को रूपया चैक के मार्फत ही देना है। तो प्रार्थी ने रफीक शाह के कहने पर 2 चैक पंजाब नेशनल बैंक, शाखा – रामगंज बाजार के खाली हस्ताक्षर कर रफीक शाह को दे दिये, उसके 3-4 दिन बाद रफीक शाह वापस प्रार्थी के पास आया और बोला कि वसीम चैक से रूपया नहीं लेना चाहता है, उसे नगद रूपया देना पडेगा, तो प्रार्थी ने रफीक से अपने दोनों चैक मांगे तो उसने कहा कि अभी तो चैक घर भूलकर आ गया, 1-2 दिन में लौटा देगा, पर रूपये अभी वसीम को देने है, तो प्रार्थी ने रफीक शाह को 3 लाख रूपये नगद उस पर विश्वास करते हुए दे दिये।
उसके पश्चात प्रार्थी लगातार रफीक शाह से अपने दोनों चैक मांगता रहा, पर वह कोई-ना-कोई बहाना बनाकर प्रार्थी को गुमराह व टालमटोल करता रहा। गत 25.02.2024 को प्रार्थी को परवेज, रफीक व अन्य 3-4 लोगों ने समय करीब 3-3.30 बजे प्रार्थी को मानबाग जाते समय रास्ते में रोककर धमकी देने लगे और परवेज ने कहा कि दोनों चैक के पेटे 4,50,000/- रूपये देने पड़ेंगे, तो प्रार्थी ने परवेज से कहा कि उसने चैक रफीक शाह को दिये थे, परवेज से क्या लेना-देना है, तो परवेज ने कहा कि रफीक ने दोनों चैक मुझे दे दिये और अब मैं तुम्हारे से यह रूपया वसूल करके रहूंगा, यदि सीधे तरीके से रूपये नहीं देगा तो ध्यान रखना अंजाम बूरा होगा और इस प्रकार प्रार्थी को इन लोगो के द्वारा जानमाल की धमकी दी गई और फोन पर भी उसके बाद लगातार धमकी दे रहे है, जबकि प्रार्थी में कोई रूपया इन लोगों का बकाया नहीं है और जबरन प्रार्थी से इन लोगों के द्वारा सुनियोजित तरीके से षडयंत्र रचकर रूपये ऐंठना चाहते है तथा दोनों चैक कपटपूर्वक करते हुए हड़प कर लिये गये है तथा अब उन दोनों चैको का दुरूपयोग करने की लगातार धमकियां दी जा रही है।
प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र पेश कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
Add Comment