NATIONAL NEWS

जयपुर में बिजनेसमैन, प्रेग्नेंट पत्नी को सड़क पर पीटा:पुलिस बुलाने गई बेटी को दौड़ाया; कार टकराने पर विवाद, गाली-गलौज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में बिजनेसमैन, प्रेग्नेंट पत्नी को सड़क पर पीटा:पुलिस बुलाने गई बेटी को दौड़ाया; कार टकराने पर विवाद, गाली-गलौज

कार टकराने पर टोका तो युवकों ने बिजनेसमैन और उसकी फैमिली को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा। पुलिस को बुलाने की कोशिश कर रही नाबालिग बेटी को भी दौड़ाया। करीब आधे घंटे तक फैमिली से युवक मारपीट करते रहे और लोग देखते रहे। मामला जयपुर के प्रतापनगर इलाके का 25 अक्टूबर की रात का है। इसका VIDEO भी सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-11 प्रताप नगर निवासी सतीश (38) का गारमेंट्स का बिजनेस है। बिजनेसमैन सतीश की 15 साल की बेटी शिया ने थाने में FIR दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्टूबर की रात सतीश अपनी प्रेग्नेंट वाइफ निशा (35) और बेटी के साथ होटल पर खाना खाने गए थे।

रात करीब 10 बजे कार से वापस घर लौट रहे थे। द्वारकापुरी सर्किल डेयरी पर दूध लेने रुक गए। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार से उतरकर सतीश ने दूसरी कार में सवार युवकों को टोका। टक्कर मारने वाली कार में सवार चारों युवक उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे।

टक्कर मारने की बात को लेकर कार में बैठे चारों युवकों ने सतीश से गाली-गलौज कर दी। हाथ में डंडा लेकर बिजनेसमैन को पीटने के लिए दौड़ता युवक।

टक्कर मारने की बात को लेकर कार में बैठे चारों युवकों ने सतीश से गाली-गलौज कर दी। हाथ में डंडा लेकर बिजनेसमैन को पीटने के लिए दौड़ता युवक।

आधे घंटे तक पीटते रहे युवक, भीड़ देखती रही
पीड़िता निशा ने बताया कि पति सतीश की पिटाई के दौरान आरोपियों के साथी 15-20 लोग ओर आ गए। लाठी-डंडे से पति से मारपीट करने लगे। सतीश को बचाने की कोशिश की तो मेरे साथ भी धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई। सतीश ने बेटी शिया को पुलिस को बुलाने को कहा। बेटी थाने की तरफ जाने लगी तो चार लोग उसके पीछे दौड़ पड़े। पुलिस से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो कॉल नहीं लगा। करीब आधे घंटे तक परिवार से मारपीट होती रही। वहां खड़ी भीड़ देखती रही। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इनको छुड़ाया।

बिजनेसमैन सतीश को लाठी-डंडे से पीटा। बीच-बचाव करने गई उसकी पत्नी से भी मारपीट की गई।

बिजनेसमैन सतीश को लाठी-डंडे से पीटा। बीच-बचाव करने गई उसकी पत्नी से भी मारपीट की गई।

दोनों तरह से दर्ज हुए केस
SI मुकेश कुमार ने बताया कि झगड़े की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। कार एक्सीडेंट को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई थी। इसके बाद सतीश से मारपीट हुई। बीच-बचाव के दौरान उसकी पत्नी निशा के भी चोट लगी। कार्रवाई कर सतीश सहित चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

थाने से थोड़ी दूरी पर मारपीट हुई। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया।

थाने से थोड़ी दूरी पर मारपीट हुई। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया।

सतीश का मेडिकल करवाया गया, इसमें शराब पीने की बात सामने आई है। वहीं रामनगरिया निवासी लखविंदर सिंह की ओर से दी रिपोर्ट में मारपीट, चोरी सहित धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!