जयपुर।जयपुर शहर में अपनी तरह का अनोखा ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने जा रहा है। ग्रांड माँ पैजेंट में ५० साल से ऊपर की खूबसूरत महिलाएँ हिस्सा लेंगी। २१ मई, रविवार को होने वाले ये आयोजन अक्स, रोटरी क्लब- जयपुर और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के साझा सहयोग से किया जा रहा है।ब्यूटी कॉन्टेस्ट के साथ ही कार्यक्रम में एक ग्लैम टॉक का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें भीतरी और बाहरी ख़ूबसूरती पर कई जानी मानी महिलाएँ अपनी बात रखेंगी। साथ ही महिलाओं में कैंसर जैसे बीमारी के बारे में भी फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर्स विस्तार से बताएँगे। मुख्य अतिथि के रूप श्री दिया कुमारी और फ़िल्म जगत की हस्तियों भी शिरकत करेंगी।
Add Comment